Fri. Nov 1st, 2024

दिल्ली शराब घोटाला, केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट पर 12 अगस्त को विचार करेगा कोर्ट

दिल्ली शराब घोटाला मामले में CBI की चार्जशीट पर कोर्ट ने मंगलवार (30 जुलाई) को सुनवाई की। सपोर्टिंग डॉक्युमेंट जमा होने के कारण स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने चार्जशीट पर विचार करने के लिए 12 अगस्त की तारीख दे दी।

इस दिन कोर्ट तय करेगा कि चार्जशीट पर संज्ञान लिया जाए या नहीं। CBI ने सोमवार (29 जुलाई) को अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ अपनी फाइनल चार्जशीट दाखिल की थी।

दिल्ली के एलजी ने वीके सक्सेना ने मंगलवार (30 जुलाई) को 320 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि बसें प्रदूषण के खिलाफ हमारी लड़ाई को मजबूत करेंगी। इसके साथ ही शहर में इलेक्ट्रीक बसों की संख्या 1970 हो गई है। आने वाले समय में ऐसी और बसें जोड़ने की योजना है। बांससेरा में फ्लैग-ऑफ कार्यक्रम में मौजूद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली अब भारत का पहला और दुनिया भर में तीसरा शहर बन गया है जहां सबसे अधिक संख्या में इलेक्ट्रिक बसें हैं।​​​​

अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार (29 जुलाई) को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मीटिंग की थी। चौधरी 1999 से लगातार बहरामपुर लोकसभा सीट से जीतते आ रहे थे। लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में वे TMC कैंडिडेट और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान से हार गए।

आरएसएस और भाजपा के पूर्व सदस्य रह चुके लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने मंगलवार (30 जुलाई) को असम के राज्यपाल पद की शपथ ली। उन्होंने गुलाब चंद कटारिया का स्थान लिया, जिन्हें पंजाब का राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का प्रशासक नियुक्त किया गया है।

गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विजय बिश्नोई ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को पद की शपथ दिलाई। आचार्य को मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। नई नियुक्ति से पहले वे सिक्किम के राज्यपाल थे। साथ ही उत्तर प्रदेश विधान परिषद का भी हिस्सा रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *