देर से आना जल्दी जाना……. ऐ साहब ये ठीक नहीं……
नसीराबाद/रायबरेली। विकास खण्ड छतोह में तैनात खण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ब्लॉक परिसर में आवास उपलब्ध होने के बावजूद यहां रूकना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं। सीयूजी नम्बर पर फोन करिए तो उठाते नहीं।आखिर जनता अपनी समस्या के समाधान के लिए किसके पास जाए।
ग्राम सचिवों के बार बार स्थानांतरण और लम्बे समय तक क्षेत्र का आबंटन न होना कोढ़ में खाज होने जैसा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही जनहित में अधिकारियों को तैनाती के क्षेत्र में रात्रि निवास के सख्त निर्देश जारी करते हों, लेकिन छतोह ब्लॉक में कोई अधिकारी रात्रिनिवास नहीं करता।
अधिकारियों और कर्मचारियों की देर से कार्यालय आने और जल्दी जाने की आदत सी पड़ गई है और जनता छोटे- छोटे कामों के लिए कई-कई चक्कर लगाने को मजबूर है। अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल पर आवश्यक सुविधाओं से लैस आवास उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा पानी की तरह बहाया किंतु उसका इनकी नजरों में कोई मूल्य नहीं है।
छतोह ब्लॉक के अधिकारियों और कर्मचारियों के इस रवैए से जनता में भारी आक्रोश है। अगर जिले के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते तो जनता की नाराजगी भारी पड़ सकती है। आखिर जनता विकासखंड कार्यालय में जनसुनवाई के समय सिर्फ खाली कुर्सी कब तक देखेगी।