बीडीओ ने किया गौशालाओं का औचक निरीक्षण
नसीराबाद/रायबरेली। ब्लॉक छतोह के खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने क्षेत्र की कई गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया और उसमें पाई गई कमियों के प्रति जिम्मेदारों को सचेत किया। मंगलवार को बीडीओ अमित त्रिपाठी ने सहायक विकास अधिकारी आईएसबी राकेश सोनी के साथ कुंवर मऊ, परैया नमकसार और पूरे राई गौशालाओं का भौतिक निरीक्षण किया।
ग्राम पंचायत कुंवर मऊ की गौशाला में पानी की टंकी खाली थी। इतनी तेज गर्मी में पानी की टंकी का खाली पाया जाना चिन्ताजनक है। सफाई की स्थिति और पशुओं को खिलाने के लिए हरा चारा और दाना पर्याप्त मात्रा में मिला। परैया नमकसार की गौशाला में भारी गंदगी मिली यहां चारा मशीन नहीं थी। पूरे राई गौशाला में लगभग सारी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई फेंसिंग में कुछ सुधार करने को कहा।
खंड विकास अधिकारी ने क्षेत्र की सभी गौशालाओं में अधिक से अधिक पौधारोपण और ट्री लगाकर उन्हें संरक्षित करने, सोलर पंप व जनरेटर लगवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में किसी प्रकार की अव्यवस्था पाई गई तो काम करने वाले मजदूरों व पंचायत सचिव के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।