Fri. Nov 1st, 2024

हत्या और लूट में मुरैना की गैंग एक स्पॉट पर CCTV कैमरे में खुले दिखे चेहरे, मुरैना से आकर की थी वारदात

ग्वालियर में सोमवार को नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ वारदातें की थीं। माधौगंज के प्रीतम कॉलोनी में सत्यम ट्रेवल्स के संचालक की पत्नी अनीता गुप्ता की गोली मारकर हत्या की थी। बदमाश महिला के बेटे के गले में पहनी सोने की चेन मांग रहे थे। इस घटना के लगभग 90 मिनट बाद डीडी नगर में इसी हुलिया के नकाबपोश बदमाशों ने एक महिला प्राचार्य पर कट्‌टा अड़ाकर चेन लूट ली थी।

शहर में आधा सैकड़ा CCTV कैमरे खंगालने के बाद एक स्पॉट पर बदमाश बिना नकाब के नजर आए हैं। यहां की फुटेज को मुखबिरों में दौड़ाया तो बदमाशों की पहचान के तार सीधे पड़ोसी जिले मुरैना के सबलगढ़ से जुड़े हैं। पुलिस को तीन में से दो बदमाशों के नाम तक मिल गए हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कुछ स्पॉट पर दबिश दी है, लेकिन अभी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है

माधौगंज से डीडी नगर फिर मुरैना हाइवे तक खंगाले कैमरे
पुलिस ने लूट के इरादे से आकर 55 वर्षीय अनीता गुप्ता की हत्या करने के बाद 14 किलोमीटर दूर डीडी नगर कुशवाह मार्केट के पास एक अन्य महिला सरिता परिहार से कट्‌टा दिखाकर चेन लूट ले गया था। पुलिस ने माधौगंज से डीडी नगर और वहां से मुरैना रोड की तरफ के रूट पर करीब आधा सैकड़ा से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले हैं। नकाबपोश बदमाश कुछ पॉइंट पर बिना नकाब के नजर आए हैं। जब पुलिस ने बिना नकाब पहने बदमाशों के फोटो तो मुखबिरों में घुमाए तो बदमाशों के खुले चेहरे पहचान लिए गए हैं।
मुरैना से जुड़े, हत्या और लूट के तार
ग्वालियर में सोमवार को 90 मिनट में दो वारदातों के तार सीधे पड़ोसी शहर मुरैना से जुड़ गए हैं। बदमाशों की पहचान होते ही नाम भी सामने आ गए हैं। पुलिस फिलहाल इन नामों को गोपनीय रखते हुए एक्शन ले रही है।
पुलिस की आठ टीमें लगी हैं मैदान में
आईजी ग्वालियर अरविंद सक्सेना ने बताया कि महिला की हत्या और लूट दोनों मामलों की पड़ताल के लिए पुलिस की अलग-अलग आठ टीमें लगाई हैं। सभी टीमों को खुद एसपी ग्वालियर मॉनीटरिंग कर रहे हैं। जल्द हमें सफलता मिलेगी। सभी नकाबपोश बदमाशों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है।
ऐसे समझिए पूरा मामला
शहर के माधौगंज थाना स्थित प्रीतमपुरा गुढ़ा निवासी संतोष गुप्ता सत्यम ट्रेवल्स के संचालक है। उनकी पत्नी 55 वर्षीय अनीता गुप्ता की दो नकाबपोश बदमाशों ने हत्या कर दी थी। बताया गया है कि महिला अपने छोटे बेटे के साथ डॉक्टर के पास गई थी। जब वह वापस लौटकर घर आए और दरवाजे पर ही खड़े थे। तभी उनका पीछा करते हुए बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश आए और महिला के बेटे से गले में पहनी सोने की चेन उतारने के लिए कहा। यहां मां-बेटे ने विरोध किया तो बदमाश ने फायर कर दिया। जिसमें बेटे को न लगते हुए गोली अनीता के सीने में लगी। उस समय गोली चलने की आवाज भी नहीं आई तो हाल में पता भी नहीं लगा कि गोली लगी हैं। बदमाश भाग गए तो अंदर महिला गिर पड़ी। बेटे ने देखा तो वह खून से लथपथ थी। तत्काल हॉस्पिटल ले गए डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना घर के बाहर लगे CCTV में रिकॉर्ड हुई है। इस घटना के 90 मिनट बाद महाराजपुरा थानाक्षेत्र के डीडी नगर में प्राइवेट स्कूल की प्राचार्य सरिता परिहार पर कट्‌टा तानकर बदमाश सोने की चेन लूट ले गए थे।

पुलिस का कहना

इस मामले में आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि हमारी आठ टीमें लगी हुई हैं। कुछ पॉइंट पर हमें काफी महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *