हेपेटाइटिस दिवस पर गोष्ठी का आयोजन, दी जानकारी
एटा। विश्व हैपेटाईटिस दिवस मनाये जाने के उपलक्ष्य में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रमों के नोडल अधिकारियों एवं जनपद के समस्त सामु० स्वा०केन्द्र प्रा०स्वा० केन्द्रों के अधीक्षकों प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों डी०पी०एम०यू० यूनिट के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अनेक स्वास्थ्य कर्मियों (अर्बन की समस्त ए०एन०एम० एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मीगण) के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में डा० चेतन्य चौहान, चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय एटा एवं डा० रामसिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय वायरल हैपेटाईटिस नियंत्रण कार्यक्रम के द्वारा समस्त प्रतिभागियों को हैपेटाइटिस बीमारी के बारे में लक्षणों, स्क्रीनिंग, उपचार एवं फालोअप के बारे में विस्तार से बताया गया। मुख्य रूप से हैपेटाइटिस बी एवं सी के बारे में चर्चा करते हुए समय से बीमारी की पहचान, उपचार एवं फालोअप पर विशेष रूप से बताया गया।