Fri. Nov 1st, 2024

बारिश में ठहरी दिल्ली…जो जहां है वहीं पर फंसकर रह गया, सड़कें डूबीं

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश ने आफत खड़ी कर दी है। जोरदार बारिश ने सड़कों से लेकर घरों तक को पानी से लबालब भर दिया है। कई जगह जलभराव से लोग जहां-तहां फंस गए हैं। कई जगहों पर आलम यह है कि कारें पानी में डूबी गईं, जिससे लोग हलाकान हैं। वहीं बारिश के चलते दिल्ली के एक्यूआई में बड़ा सुधार भी देखने को मिला है। दिल्ली में हो रही जोरदार बारिश ने कई लोगों को मुसीबत में डाल दिया है, निचले इलाकों में स्थित बस्तियों और घरों में पानी भर गया है।
राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर में गंभीर जलजमाव देखा गया। 27 जुलाई को यहीं के एक आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी।

भारी बारिश और जलभराव के कारण आईटीओ के पास जाम लग गया। जाम के चलते लोग परेशान नजर आए। 

सड़कों पर जलभराव होने के कारण रास्ता नहीं नजर आने से वाहनों की रफ्तार भी थमी रही। लोग रेंगते हुए आगे बढ़ते हुए नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *