Fri. Nov 22nd, 2024

विराट-रोहित 7 महीने बाद वनडे खेलेंगे; पंत या राहुल, विकेटकीपर कौन? पॉसिबल प्लेइंग-11

श्रीलंका को 3-0 से टी-20 सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया आज वनडे सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी। मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। श्रीलंकाई टीम इंजर्ड मथीश पथिराना समेत अपने 4 प्रमुख तेज गेंदबाजों के बिना उतरेगी।

भारत टी-20 टीम के 6 प्लेयर्स के बिना उतरेगा, उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी लेंगे। रोहित और विराट दोनों ही वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद पहला ही वनडे खेलेंगे।

दूसरी ओर ऋषभ पंत नवंबर 2022 के पहला वनडे खेलते नजर आएंगे। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि उन्हें प्लेइंग-11 शामिल किया जाएगा या नहीं? क्योंकि केएल राहुल वनडे टीम में फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर के रूप में एस्टैब्लिश हो चुके हैं।

सबसे पहले मैच डिटेल
भारत vs श्रीलंका
पहला वनडे
कब: 2 अगस्त, दोपहर 2:30 बजे से
कहां: आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

श्रीलंका पर 100वीं जीत का मौका
भारत के पास आज श्रीलंका पर 100वीं वनडे जीत दर्ज करने का मौका है। दोनों के बीच 168 वनडे खेले गए, 99 में भारत और 57 में श्रीलंका को जीत मिली। इस दौरान 1 वनडे टाई और 11 बेनतीजा रहे। 2014 से तो भारत ने श्रीलंका को 25 में से 21 वनडे हराए हैं। महज 4 में श्रीलंका को जीत मिल सकी।

पिछले 2 वनडे में भारत के मोहम्मद सिराज और तेज गेंदबाज पूरी श्रीलंका टीम पर भारी पड़े। सिराज ने एशिया कप फाइनल में 6 और वनडे वर्ल्ड कप मैच में 3 विकेट लिए थे। इनमें श्रीलंका 50 और 55 रन पर ही सिमट गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *