Fri. Nov 1st, 2024

ओला इलेक्ट्रिक का IPO ओपन हुआ फाउंडर भाविश अग्रवाल ने कहा- अगले साल EV की कीमतें घटेंगी, कंपनी स्कूटर में अपनी बनाई बैटरी लगाएगी

घाटे में चली रही कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का IPO आज से ओपन हो गया है। ये भारत में ईवी इंडस्ट्री का पहला IPO है। इसका प्राइस बैंड ₹72-₹76 तय किया गया है। इस IPO से पहले दैनिक भास्कर की टीम ने ओला की गीगा फैक्ट्री और फ्यूचर फैक्ट्री विजिट की।

इस दौरान कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने कहा- ‘अगले साल की शुरुआत तक हमारे स्कूटरों में खुद के सेल होंगे। हम ईवी की कीमत कम करना चाहते हैं। इसके लिए हमने कम कीमत और हाई परफॉर्मेंस वाला लीथियम-आयन बैटरी सेल डेवलप किया है।’

सवाल 1: ओला के सेल का इस्तेमाल कब तक शुरू होगा, अभी इसका क्या स्टेटस है?
जवाब: ओला दो तरह के सेल बनाने पर काम कर रही है। इनमें एक NMC2170 और दूसरा 4680 सेल है। 4680 सेल अभी शुरुआती टेस्टिंग फेज में है, जिसे कंपनी ने ‘भारत सेल’ नाम दिया है। वहीं NMC2170 सेल की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। कंपनी अगले साल से इसे अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों में इस्तेमाल करेगी।

भाविश अग्रवाल ने कहा कि यह सेल भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इकोसिस्टम में बदलाव ला सकता है। यह लीथियम सेल का 5G है और ये ईवी इंडस्ट्री के लिए गेमचेंजर साबित होगा। हमारे पास एडवांस टेक्नोलॉजी है जो ग्लोबल लेवल पर सिर्फ कुछ ही कंपनियों के पास है।

सवाल 3: क्या ओला की फैक्ट्री में बनाए जाने वाले सेल का इस्तेमाल अन्य स्कूटरों में भी होगा?
जवाब: गीगा फैक्ट्री में तैयार सेल आने वाले समय में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में तो लगेंगे ही, साथ ही प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ने पर उसे बेचा भी जा सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में मेड-इन-इंडिया सेल लगाने से इसके दाम में भी कुछ और कमी आएगी। हालांकि,भाविश ने ये नहीं बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत में कितनी कमी आएगी।

सवाल 4: सेल बनाने के लिए ओला ने कितना निवेश किया है, प्रोडक्शन कैपेसिटी कितनी है?
जवाब: बड़े पैमाने पर बैटरी सेल बनाने के लिए तमिलनाडु स्थित ओला गीगाफैक्ट्री में काफी सारी मशीनें लगी हैं। यहां कैथोड, ऐनोड और इलेक्ट्रोलाइट समेत कई जरूरी चीजों की मदद से सेल बनाए जा रहे हैं। इसके लिए करीब 100 मिलियन डॉलर का निवेश किया है।

ओला गीगाफैक्ट्री में फेज वाइज काम किया जा रहा है। पहले फेज में यहां 1.5 गीगावॉट-ऑवर (GWh) की कैपेसिटी से सेल का प्रोडक्शन किया जा रहा है। आने वाले समय में इसे 5GWh और फिर 20GWh तक बढ़ाया जाएगा।

भारतीय स्टार्टअप ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की प्लानिंग रोक दी है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दी है। रॉयटर्स के मुताबिक, कंपनी अपने टू-व्हीलर सेगमेंट पर फोकस करना चाहती है। इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर की S1 सीरीज और बाइक शामिल है।

कंपनी के फाउंडर और CEO भाविश अग्रवाल ने फोर्ब्स को दिए एक इंटरव्यू में कार से जुड़ी प्लानिंग शेयर की थी, लेकिन इस प्रोजेक्ट से जुड़े दो लोगों ने बताया कि कंपनी अगस्त में IPO लाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले इलेक्ट्रिक कार के प्रोजेक्ट को रोक दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *