Thu. Nov 14th, 2024

ग्वालियर में बुधवार शाम को हुई तेज बारिश:गर्मी उमस से लोगों को मिली राहत, मौसम विभाग ने अच्छी बारिश की संभावना जताई

ग्वालियर में मंगलवार के बाद बुधवार शाम को भी तेज बारिश शुरू हो गई है, जिससे गर्मी और उमस से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली है। पूरे एक हफ्ते बाद मंगलवार शाम को बारिश हुई थी, बुधवार को 6:00 बजे से ही आसमान में बारिश के बादल मंडरा रहे थे। जो शाम ढलते-ढलते हल्की बूंदाबांदी से शुरू होकर तेज बारिश में बदल गई। फिलहाल अभी बूंदाबांदी जारी है।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि 1 अगस्त को एक बार फिर से सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिस कारण एक से चार अगस्त तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि ग्वालियर में इस सीजन में अभी तक 456.7 एमएम बारिश हो चुकी है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान भी 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा है। पर बारिश के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी।

ग्वालियर में बुधवार शाम से आसमान में बादल मंडरा रहे थे। ऐसा लगा था कि शायद आज बारिश होगी और ऐसा ही हुआ। दोपहर बाद से आसमान में तेज हवाएं चलने लगी थी और काले बादल भी मंडरा रहे थे, जो रिमझिम बारिश से शुरू होकर अचानक तेज बारिश में बदल गए। बारिश होते ही दिन भर की तेज गर्मी और उमड़ से लोगों को बड़ी राहत मिली है सड़कों से गुजर रहे लोग बारिश का मजा ले रहे थे। बारिश होने से शहर के आसपास की पहाड़ियों पर स्थित झरनों ने अपना मुंह खोल दिया है और वह बहने लगे हैं। अगर पिछले एक हफ्ते की बात करें तो शेर के लोग बारिश न होने के चलते गर्मी और उमस से बेहाल थे, लेकिन बुधवार शाम को हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले मंगलवार (23 जुलाई) को सुबह तेज बारिश हुई थी और उसके बाद दिन भर रिमझिम बारिश होती रही थी। जिसके कारण शहर में मौसम सुहाना हो गया था।

मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिन तक बारिश के आसार बताए

मौसम विभाग के अनुसार एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। 31 जुलाई को यह सिस्टम सक्रिय हो रहा है। जिसका असर 1 अगस्त से 4 अगस्त के बीच अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। इस नए सिस्टम से मध्य के उत्तरी-पश्चिमी भाग में बारिश होगी। मौसम मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ग्वालियर में अगले 48 से 72 घंटे अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। जिससे लोगों को बढ़ते तापमान से भी राहत मिलने वाली है।

तिघरा डैम का जलस्तर भी बढ़ेगा

ग्वालियर में रिमझिम बारिश हुई है लेकिन तिघरा के कैचमेंट एरिया में इतनी बारिश नहीं हुई है कि तिघरा का जलस्तर अब बढ़ता जा रहा। तिघरा का जलस्तर 727.25 फीट पर बना हुआ है। जल्द ही ककैटो से पेहसारी होते हुए तिघरा में पानी शिफ्टिंग होकर आएगा जिसके चलते तिघरा डैम का जलस्तर भी बढ़ेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *