Sun. Nov 24th, 2024

शिक्षिका की चेन लूट का खुलासा पुलिस ने तीन घंटे में लुटेरा पकड़ा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चेन मिली, एक फरार

ग्वालियर में वॉक पर निकली शिक्षिका से बाइक से आए दो बदमाश सोने की चेन लूट ले गया था। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के कुशवाह मार्केट में बुधवार सुबह करीब छह बजे की है। घटना का पता चलते ही पुलिस एक्टिव हुई और CCTV फुटेज खंगाले, पुलिस को CCTV फुटेज से पता चला कि बदमाश मुरैना के तरफ भागा है तो पुलिस उनके पीछे लगी और तीन घंटे में बानमौर से एक लूटेरा धर दबोच लिया है। जबकि पकड़े गए लुटेरे का दूसरा साथी मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

घटना की जानकारी देते हुए महाराजपुरा थाना सर्किल के सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि डीडी नगर निवासी रेनू चौहान शिक्षिका है और रोजना की तरह वह बुधवार सुबह 6.00 सुबह वॉक के लिए निकली थी। अभी वह कुशवाह मार्केट के पास पहुंची ही थी कि तभी बाइक सवार दो युवक उसके पास से गुजरे और कुछ आगे जाने के बाद वापस आए और झपट्टा मारकर शिक्षिका के गले से डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन लूटकर ले गए थे। घटना के समय शिक्षिका ने शोर मचाया तो बदमाश भाग निकले। शिक्षिका की आवाज सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हुए और लूटेरों की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद CCTV खंगाले और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस लूटेरों की तलाश में निकली।

पुलिस ने बानमौर पर एक लुटेरा दबोचा

बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस बानमोर तक जा पहुंची और वारदात को अंजाम देने वाले आकाश पुत्र मानसिंह खटीक निवासी बानमौर के दबोच लिया, जबकि मौका पाकर उसका साथी छुन्ना उर्फ सतीश खटीक फरार हो गया। सतीश के बारे में पता चला है कि वह शातिर लुटेरा है और पूर्व में भी वारदातों को अंजाम दे चुका है।

दूसरे आरोपी को जल्द पकड़ने की बात कहीं

एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि महिला शिक्षिका की चेन लूटने वाले एक बदमाश को तीन घंटे मेंं ही पुलिस ने दबोच लिया है। एक साथी अभी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed