आगरा में चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक मरने से पहले तेज रफ्तार बस को साइड में रोका; 9 यात्रियों की बची जान
आगरा में ग्वालियर हाईवे पर टूरिस्ट बस चलाते समय चालक को हार्ट अटैक आ गया। मगर, वो मरने से पहले यात्रियों की जान बचा गया। चालक ने सीने में दर्द होने और सांस न आने पर बस पर नियंत्रण खोने से पहले साइड में रोक दिया।
परिचालक और यात्री कुछ समझ पाते तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करदिया। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
इंदौर जा रही थी टूरिस्ट बस
ग्वालियर हाईवे पर टूरिस्ट बस मथुरा से इंदौर की ओर जा रही थी। इस बस में 9 यात्री सवार थे। रात एक बजे चालक को अचानक ही सीने में तेज दर्द उठा। सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उस समय बस की रफ्तार तेज थी। बस हल्की से डगमगाई।
चालक ने तुरंत ही बस को साइड से लेकर सड़क किनारे खड़ा कर दिया। यात्री और बस परिचालक समझ ही नहीं पाए आखिर हुआ क्या है। जब वो चालक के पास पहुंच तो वो बेसुध था। परिचालक ने उसे उठान का प्रयास किया। इसके बाद बस चालक को तत्काल ही पास के ही अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई। चालक के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बस सवार यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना किया।
ग्वालियर का रहने वाला था चालक
चालक का नाम बलवीर सिंह जाट था। उम्र करीब 40 साल थी। ग्वालियर के डबरा के भदौरिया नगर से परिजन आगरा पहुंच गए। उनका कहना था कि बलवीर को पहले से कोई बीमारी नहीं थी। अचानक हार्ट अटैक आने की बात परिजन सदमे में हैं