बिहार में बड़ा हादसा, 9 कांवड़ियों की मौत
पटना। बिहार से बड़ी खबर आ रही है। यहां सावन की तीसरी सोमवारी यानी 5 अगस्त को बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 9 कांवड़ियों की मौत हो गई। कई घायल हो गए। यह घटना राज्य के वैशाली जिले के हाजीपुर में घटी।
जानकारी के मुताबिक सभी कावड़ यात्री बाबा हरिहर नाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे। उनके साथ डीजे युक्त वाहन भी था। रास्ते में डीजे वाहन 11 हजार की हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। इससे 9 कांवड़ियों की मौत हो गई। बिजली विभाग ने आश्रितों को 4-4 लाख रुपये की मुआवजा राशि सौंपी।
हाजीपुर के एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि इंडस्ट्रियल थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव में कांवड़ियां डीजे लेकर जा रहे थे। डीजे काफी ऊंचा था। वहां बिजली का तार था, जिसमें डीजे सट गया। इसके कारण 8 लोगों की मृत्यु हो गई। कुछ लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।