श्रीलंका ने 3 साल बाद भारत को वनडे हराया 32 रन से जीता दूसरा मैच; 6 विकेट लेकर गेमचेंजर बने जेफरी वांडरसे
श्रीलंका ने भारत को दूसरा वनडे 32 रन से हरा दिया। यह होम टीम की जुलाई 2021 के बाद भारत पर पहली जीत है। इस दौरान टीम ने 6 वनडे गंवाए और एक टाई खेला। श्रीलंका के लिए 6 विकेट लेने वाले लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
कोलंबो में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 9 विकेट खोकर 240 रन बनाए। भारत ने 97 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद भी 147 रन तक 6 विकेट गंवा दिया। टीम 42.2 ओवर में 208 रन ही बना सकी और 32 रन से मैच गंवा दिया।
1. प्लेयर ऑफ द मैच
श्रीलंका के लिए लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे सीरीज का पहला ही मैच खेल रहे थे। उन्हें इंजर्ड वनिंदु हसरंगा की जगह शामिल किया गया, हसरंगा ने पहले वनडे में 3 विकेट लिए थे। वांडरसे ने भारतीय कप्तान रोहित समेत टीम इंडिया के टॉप-6 बैटर्स को पवेलियन भेजा। वांडरसे ने महज 33 रन देकर 6 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बन गए।
2. जीत के 3 हीरो
हीरो-1 चरिथ असलंका: श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने लगातार दूसरे वनडे में 3 विकेट लिए। उन्होंने अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज को पवेलियन भेजकर भारत की आखिरी उम्मीदें भी तोड़ दीं। असलंका के ओवर में ही अर्शदीप सिंह भी भारत के 10वें विकेट के रूप में रनआउट हो गए।
हीरो-2 कुसल-अविष्का: पहली ही बॉल पर विकेट गिरने के बाद कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो ने श्रीलंका को संभाला। दोनों ने 74 रन की पार्टनरशिप की और मजबूत स्कोर की नींव रखी।
हीरो-3 कमिंडु-वेल्लालागे: श्रीलंका ने 136 रन के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से दुनिथ वेल्लालागे और कमिंडु मेंडिस ने 7वें विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप कर टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। मेंडिस ने 40 और वेल्लालागे ने 39 रन बनाए। मेंडिस ने आखिर तक टिक कर टीम को 240 तक भी पहुंचाया
3. फाइटर ऑफ द मैच
भारत ने 116 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां उतरे अक्षर पटेल ने तेजी से बैटिंग करनी शुरू कर दी। वह वॉशिंगटन सुंदर के साथ पार्टनरशिप कर भारत को जीत ओर ले जा रहे थे, लेकिन असलंका ने उन्हें अपनी ही बॉलिंग पर कैच आउट कराया और भारत की उम्मीदें तोड़ दीं। अक्षर ने 44 बॉल पर 44 रन बनाए, इस पारी में 4 चौके और 2 सिक्स शामिल रहे। 4. टर्निंग पॉइंट
मैच में 2 टर्निंग पॉइंट रहे। भारत ने 136 रन के स्कोर पर 6 विकेट झटक लिए थे, यहां से रोहित शर्मा ने खराब कप्तानी की। वह खुद गेंदबाजी करने आए और स्पिन पिच पर भी तेज गेंदबाजों से लगातार बॉलिंग कराई। जिस कारण श्रीलंका ने 240 का स्कोर बना दिया।
दूसरा टर्निंग पॉइंट भी रोहित के साथ ही जुड़ा रहा। उन्होंने 29 बॉल पर फिफ्टी लगाई और भारत को तेज शुरुआत दिलाई। उनके आउट होते ही टीम इंडिया बिखर गई। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 97 रन की पार्टनरशिप की, रोहित के आउट होते ही भारत 208 रन के स्कोर पर सिमट गया।
5. मैच रिपोर्ट
श्रीलंका ने दिया 241 रन का टारगेट
कोलंबो में रविवार को श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम ने 9 विकेट खोकर 240 रन बनाए। टीम से 2 बार 70+ रन की पार्टनरशिप हुई, इसी ने स्कोर 250 के करीब पहुंचाया। भारत से वॉशिंगटन सुंदर ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लि
अच्छी शुरुआत के बाद बिखरा भारत
भारत से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 97 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। रोहित शर्मा ने 64 रन बनाए। यहां से लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। कप्तान चरिथ असलंका ने आखिरी 3 विकेट लिए और भारत 42.2 ओवर में 208 पर सिमट ग
सीरीज का पहला वनडे टाई रहा था, इस कारण श्रीलंका ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। तीसरा और आखिरी वनडे कोलंबो में ही 7 अगस्त को खेला जाएगा। भारत ने टी-20 सीरीज 3-0 से जीती थी।