Tue. Apr 29th, 2025

साजिश 100 ग्राम ज्यादा वजन निकलने पर विनेश फोगाट अयोग्‍य घोषित -बिपक्ष के नेताओं ने बताया साजिश कहा जाँच हो

पेरिस ओलंपिक में आज होने वाले रेसलिंग के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा है। ओवरवेट होने के कारण उन्‍हें ओलंपिक से अयोग्‍य घोषित कर दिया गया है। विनेश फोगाट 50 किलो भार वर्ग मुकाबले में उतरी थीं। इसमें उन्‍होंने लगातार मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। आज रात 12.30 बजे वे गोल्‍ड मेडल मुकाबले के लिए उतरने वाली थीं।

भारतीय ओलंपिक संघ ने बताया कि भारतीय पहलवान विनेश फोगट को अधिक वजन होने के कारण महिला रेसलिंग के किलो भार वर्ग के मुकाबले से अयोग्य घोषित कर दिया गया। रात भर टीम द्वारा किए गए प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक पाया गया। इस घटनाक्रम कको साजिश से जोड़ कर देखा जा रहा है|जेडीयू नेता के सी त्यागी ने इसे साजिश बताया है.वहीँ सपा सांसद अखलेश यादव ने जाँच की मांग की है |इसके  आलावा आप सांसद संजय सिंह ने इसे दो ,दो बार बजन लिया गया और अब १००ग्राम बजन ज़्यदा साजिश है .भारत सरकार हस्तक्षेप करे .यह भारत के १४० करोड़ लोगों का अपमान है .यह बड़ी साजिश है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *