16 अगस्त तक जारी रहेगी वर्षा, आज 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी जारी, जानें अपने शहर का हाल
उत्तर प्रदेश में 18 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। आज 13 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है, इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी होने का अनुमान है। खास करके दक्षिणी, पूर्वी और तराई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश के संकेत हैं।
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- आज मंगलवार को सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, मथुरा, हाथरस और कासगंज चंदौली, वाराणसी और संत रविदास नगर ,एटा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है।
- कौशाम्बी, प्रयागराज,जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गोरखपुर, गोडा, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजिया, कानपुर, औरैया आसपास के क्षेत्रों में भारी बरसात हो सकती है।पूर्वी यूपी के मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, प्रयागराज में भी छींटे पड़ने की संभावना है।
- बुधवार को बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, फतेहपुर,कौशांबी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, वाज़ीपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, हाथरस, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया जिलों और आसपास इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
16-18 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर
यूपी में 14 अगस्त से 18 अगस्त तक बारिश दौर चलने वाला है। 13 से 15 अगस्त तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। 16 से 18 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान वज्रपात, मेघगर्जन के साथ पूर्वांचल और अवध समेत तराई के हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बरसात भी हो सकती है।दक्षिण, पूर्वी और तराई के कुछ जिलों में अगले दो तीन दिन तक भारी बारिश के आसार है।