Mon. Nov 25th, 2024

भद्र राजयोग से चमकने वाला इन राशियों का लक, बढ़ेगा मान सम्मान, बुध की कृपा से धनलाभ के प्रबल योग

ग्रहों नक्षत्रों का राशि परिवर्तन ज्योतिष शास्त्र में एक प्रमुख घटना मानी जाती है। हर एक ग्रह एक निश्चित समय अंतराल के दौरान एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करता है और योग राजयोग का निर्माण होता है, जिसका असर 12 राशियों पर पड़ता है। इसी क्रम में सितंबर में ग्रहों के राजकुमार बुध एक साल बाद अपनी स्वराशि कन्या में प्रवेश करने से भद्र महापुरुष राजयोग का निर्माण होने जा रहा है, जो कई राशियों के लिए लकी साबित हो सकता है।

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार , भद्र महापुरुष राजयोग बुद्ध ग्रह से संबंधित है। यदि आपकी कुंडली में बुध लग्न से अथवा चन्द्रमा से केन्द्र के घरों में स्थित हैं अर्थात बुध यदि कुंडली में लग्न अथवा चन्द्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें घर में मिथुन अथवा कन्या राशि में स्थित हैं तो आपकी कुंडली में भद्र राजयोग बनता है।ग्रंथों में भद्र राजयोग को बहुत शुभ बताया गया है।व्यक्ति के जीवन में ज्ञान और धन दोनों की कमी नहीं रहती है। इस योग को पंच महापुरुष राजयोग में से एक माना गया है।

भद्र राजयोग का 3 राशियों पर शुभ प्रभाव

कन्या राशि: बुध का कन्या राशि में आना और भद्र राजयोग का बनना जातकों के लिए फलदायी साबित हो सकता है। भाग्य का साथ मिलेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी।  संतान के भविष्य के लिए कोई बड़े फैसले ले सकते हैं। व्यापार और करियर के लिए समय अच्छा रहेगा। पार्टनरशिप में किए गए काम में  लाभ मिल सकता है।आकस्मिक धन लाभ होगा । समाज में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा।  अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।

धनु राशि : भद्र राजयोग का बनना जातकों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है। किस्मत का साथ मिल सकता है।कार्यो में सफलता पाएंगे। कारोबार में आय के नए रास्‍ते खुलेंगे ।नौकरीपेशा को वेतन में वृद्धि और पदोन्‍नति का लाभ मिल सकता है। देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। नौकरी में किसी दूसरे स्‍थान से अच्‍छा प्रस्‍ताव मिल सकता है।  धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।  प्रतियोगी छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।

सिंह राशि : भद्र राजयोग जातकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वक्‍त अनुकूल रहेगा। आय के नए मार्ग खुलेंगे। अटका हुआ धन मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। समाज में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे।अटके और रुके हुए कामों को गति मिलेगी।

मिथुन राशि : सितंबर में बुध गोचर और भद्र राजयोग का बनना जातकों के लिए फलदायी सिद्ध हो सकता है। किस्मत का साथ मिल सकता है। नौकरी पेशा को कोई गुड न्यूज मिल सकती है। भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है और करियर में उन्नति होगी । व्यापारियों को व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलेगा। वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है। लोग रियल स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़े काम- कारोबार में अच्छा मिल सकता है। धन की प्राप्ति हो सकती है।कार्यों में सफलता मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *