कूनो नेशनल पार्क से फिर आई दुखद खबर, नर चीता ‘पवन’ की मौत
श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को एक चीते की मौत की दुखद खबर सामने आई। वन विभाग के हवाले से सूचना मिली कि नामीबियाई नर चीता ‘पवन’ की मौत हो गई है। इससे पहले पांच अगस्त को भी अफ्रीकी चीता ‘गामिनी’ के पांच महीने के शावक की मौत हो गई थी।
कूनो नेशनल पार्क में ‘पवन’ नामक चीता मंगलवार सुबह 10:30 बजे एक उफनती नहर के पास झाड़ियों में बिना किसी हलचल के पाया गया। इस घटना की जानकारी वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक और लायन प्रोजेक्ट के निदेशक उत्तम शर्मा के कार्यालय से जारी की गई।
जानकारी के अनुसार चीते के शव को जब बरामद किया गया तो उस समय चीते का सिर पानी के अंदर था। शरीर पर कहीं भी बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, मौत का संभावित कारण डूबना माना जा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी। ‘पवन’ की मौत के बाद कूनो नेशनल पार्क में अब 24 चीते बचे हैं, जिनमें 12 वयस्क और 12 शावक शामिल हैं।