Fri. Nov 1st, 2024

हल्दूचौड़ विवाद मामले में छात्र नेताओं के समर्थन में उतरा प्रधान संगठन

हल्द्वानी। हल्दूचौड़ क्षेत्र में सोमवार रात छात्र नेता और स्थानीय पुलिस के बीच हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में अब छात्र नेताओं के समर्थन में ग्राम प्रधान संगठन भी उतर आया है। प्रधान संगठन की अध्यक्ष और छात्र नेताओं ने मंगलवार को हल्द्वानी में एसपी सिटी से मुलाकात कर हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

एसपी सिटी ने इन लोगों को आश्वस्त किया कि चार दिन में मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को प्रधान संगठन की अध्यक्ष रुक्मणी नेगी और बड़ी संख्या में छात्र नेता यहां कोतवाली के बहुद्देशीय भवन पहुंचे। यहां उन्होंने एसपी सिटी प्रकाश चंद्र से मिलकर सोमवार देररात की घटना पर नाराजगी व्यक्त की।

प्रधान संगठन की अध्यक्ष रुक्मणी नेगी ने एसपी सिटी को बताया कि चौकी प्रभारी एवं साथी पुलिसकर्मियों के इस व्यवहार से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी है। सभी ने चौकी प्रभारी पर कार्रवाई करते हुए तत्काल उनके निलंबंन की मांग रखी। एसपी सिटी ने हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी से फोन पर बात की। इसके बाद उन्होंने मामले की जांच के लिए चार दिन का समय मांगा है। एसपी सिटी ने आश्वासन दिया है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

प्रधान संगठन की अध्यक्ष रुक्मणी नेगी ने एसपी सिटी को बताया कि चौकी प्रभारी एवं साथी पुलिसकर्मियों के इस व्यवहार से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी है। सभी ने चौकी प्रभारी पर कार्रवाई करते हुए तत्काल उनके निलंबंन की मांग रखी। एसपी सिटी ने हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी से फोन पर बात की। इसके बाद उन्होंने मामले की जांच के लिए चार दिन का समय मांगा है। एसपी सिटी ने आश्वासन दिया है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

आरोप है कि छात्रों ने मोबाइल कैमरा ऑन करते हुए चौकी इंचार्ज से कार्रवाई की वजह पूछी तो वह अभद्रता पर उतारू हो गए और धमकाने लगे। साथ ही लाठी फटकारते हुए गाली गलौज भी की। सूचना जब अन्य लोगों को हुई तो करीब 100 से ज्यादा छात्र हल्दूचौड़ चौकी का घेराव करते हुए देर रात करीब 2.30 बजे वहां धरने पर बैठ गए और विवाद तूल पकड़ता गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *