कान्क्लेव से गद-गद सरकार, पुलिस की मेहनत भी कम नहीं
ग्वालियर की रीजनल इण्डस्ट्रीज कान्क्लेव के सफल होने से मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से लेकर राज्य से आये प्रमुख अधिकारी, उद्योग महकमा जहां गदगद हैं। वहीं इण्डस्ट्रीज कान्क्लेव में ग्वालियर पुलिस की भी मेहनत कम नहीं हैं। पुलिस ने कान्क्लेव में आने वाले व्हीव्हीआईपी से लेकर प्रत्येक उद्योगपति व निवेशक को भरपूर साये की तरह साथ दिया और सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रखी। जिससे कान्क्लेव निर्विघ्न संपन्न हो सकी।
स्वयं मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से लेकर एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, उर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। मुख्यमंत्री जी ने तो कई उद्योगपतियों से पूछा कि कहीं कोई दिक्कत तो नहीं। वह स्वयं सबसे प्रसन्नचित होकर मिले, जिससे यह संदेश गया कि मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव बेहद फ्रेण्डली है। इसी क्रम में ग्वालियर के आईजी अरविंद सक्सैना व एसपी धर्मवीर सिंह की सुरक्षा कमान की तारीफ करनी होगी। दोनों ने बेहद प्लानिंग से व्हीआईपी व्यक्तियों के साथ आने वाले निवेशकों को भी हर स्तर पर सुरक्षा प्रदान की। वहीं दोनों समय-समय पर हर प्वाइंट पर भी पहुंचते रहे।
कान्क्लेव के लिये लगभग एक हजार जवान लगाये गये थे। जिसमे प्रत्येक होटल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व बस स्टेण्ड तक पर सुरक्षा व्यवस्था रखी। इसके साथ ही प्रत्येक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल पर भी सुरक्षा व्यवस्था की गई, ताकि निवेशक वहां पर्यटन को जाये तो उन्हें कोई परेशानी न हों। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह तो 27-28 की रात्रि में भी कान्क्लेव स्थल पर रहे और 28 अगस्त को सुबह से ही पुनः अपने साथी अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की प्वाइंट टू प्वाइट जानकारी देखते रहे। वैसे पुलिस आज भी अलर्ट मोड में दिखी, क्योंकि निवेशक व पर्यटक आज ग्वालियर दर्शन को विभिन्न स्थानों पर निकले थे।