Fri. Nov 1st, 2024

ग्वालियर अंचल के औद्योगिक विकास में क्रांतिकारी साबित होगी इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव: प्रभारी मंत्री सिलावट

ग्वालियर  जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सफलतापूर्वक रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव सम्पन्न होने पर जिले के उद्यमियों, औद्योगिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारगणों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों सहित सम्पूर्ण जिलेवासियों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में आयोजित हुई ऐतिहासिक “रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव” ग्वालियर-चंबल अंचल के औद्योगिक विकास में क्रांतिकारी साबित होगी। 
प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा है कि यह इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के संकल्प को भी पूरा करेगी। उन्होंने रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से ग्वालियर-चंबल अंचल को बड़े पैमाने पर औद्योगिक निवेश दिलाने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रति विशेष रूप से आभार जताया है। साथ ही कॉन्क्लेव के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिये राज्य शासन के मंत्रिगणों के प्रति भी ग्वालियरवासियों की ओर से धन्यवाद व्यक्त किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *