रात 01 बजे तक सक्रिय रहेंगे पुलिस कप्तान, डीजीपी ने सुनाया फरमान
आदर्श पुलिसिंग की बात की जाए तो अपराधियों के लिए पुलिस सबसे बड़ा गुंडा होनी चाहिए और जनता के लिए सबसे बड़ा मित्र। तभी नागरिकों के मध्य सुरक्षा का माहौल पैदा किया जा सकता है। बीते कुछ समय में खासकर रात के समय ऐसी तमाम घटनाएं राजधानी देहरादून से लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रकाश में आई हैं, जिनसे नागरिक सुरक्षा को लेकर चुनौती खड़ी हुई है। लिहाजा, पुलिसिंग को और बेहतर बनाने के लिए डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा है कि जिले के प्रभारी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक) रात 01 बजे तक भ्रमणशील रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने रात्रि गश्त को लेकर कई अन्य कड़े दिशा-निर्देश भी जारी किए
रोस्टरवार प्रत्येक दिन 01 सीओ करेंगे रात को चेकिंग
डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि शहर और गांव के क्षेत्रों में गश्त/चेकिंग के लिए रोस्टरवार प्रत्येक दिन 01 सीओ की ड्यूटी लगाई जाए। अपर पुलिस अधीक्षक इस गश्त की निगरानी करेंगे। साथ ही पुलिस कप्तान भी रैंडम आधार पर चेकिंग की व्यवस्था का परीक्षण करेंगे। रात्रि गश्त में अनुपस्थित या लापरवाही बरतने वाले पुलिस कार्मिकों को सचेत किया जाए। दूसरी बार लापरवाही पाए जाने पर सख्त एक्शन लिया जाए। इस तरह की सक्रियता से रात के समय लूट, डकैती, चोरी और महिलाओं से अभद्रता आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।