Fri. Nov 1st, 2024

आरपीआई यू.पी. करेगी अपना विस्तार- रामदास अठावले September 9, 20240

आगरा। आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार रामदास अठावले ने नवीन सर्किट हाउस सभागार में पत्रकार वार्ता आयोजित की पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने आगरा शहर को संविधान निर्माता बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर से जोड़ते हुए एतिहासिक बताया तथा कहा कि यहां बाबा साहब ने भी दौरा किया था आगरा में बहुत बड़ी संख्या में दलित आबादी निवास करती है।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया (आरपीआई) उ0प्र0 के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर आगरा व उ0प्र0 में अपना विस्तार करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चौधरी चरण सिंह की सरकार में भी हमारी पार्टी के चार मंत्री व एमएलए पूर्व में भी रहें हैं।

जिस प्रकार यू0पी0 में एनडीए के अपना दल, सुभासपा आदि घटक हैं आरपीआई भी इसी प्रकार एनडीए का हिस्सा बनेगी। मंत्री ने कहा कि विपक्ष ने संविधान बदलने का दुष्प्रचार कर उ0प्र0 में अत्यधिक नुक्सान किया जबकि मोदी  ने सरकार बनने के बाद बाबा साहब के संविधान को माथा टेक कर शपथ ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहब के दिल्ली स्थित घर को इण्टरनेशनल सेन्टर बनाया।

माहाराष्ट्र में इंदु मील को खरीद कर वहां बाबा साहब की स्टैचू ऑफ लिवर्टी से भी ऊंची 350 फीट की प्रतिमा को स्थापित कराया। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों को मोदी अपना परिवार मानते हैं, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मोदी जी के खिलाफ दुष्प्रचार कर जनता को भ्रमित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *