Wed. Apr 30th, 2025

हज कमेटी ने हज यात्रा 2025 के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

नई दिल्ली। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को 23 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। पहले यह तिथि 9 सितंबर 2024 तक थी। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव एसपी तिवारी ने तिथि बढ़ाने के संबंध में हज कमिटी आफ इंडिया को 7 सितंबर को एक पत्र लिखा था।

हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ डॉ. लियाकत अली आफाकी ने बताया कि हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग अब 23 सितंबर 2024 तक हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल ऐप “हज सुविधा” के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डॉ. आफाकी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह तारीख लगभग अंतिम है और इसके बाद विस्तार असंभव है, क्योंकि सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार हज 2025 के सभी प्रशासनिक कार्य अक्टूबर तक पूरे करने होंगे। इसलिए इच्छुक आवेदकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने आवेदन अवश्य जमा कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *