Fri. Nov 1st, 2024

किले की दीवार गिरी, एक ही परिवार के 5 ओर 2 रिश्तेदारों शीट 7 की मौत 2 घायल

दतिया।दतिया के राजगढ़ किले के निचले हिस्से में 4 सौ साल पुरानी दीवार भरभराकर गिर गई।जिससे एक ही परिवार के पांच लोगों समेत 7 की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि दो लोग घायल हो गए हैं।इस दौरान 7 घंटे रेस्क्यू चला। दुःख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
  अंचल में लगातार बारिश के बीच गुरुवार को अलसुबह करीब 3 बजे दतिया में राजगढ़ किले की कमजोर हो गई 400 वर्ष पुरानी दीवार गिर गई।इस दौरान मलने में 9 लोग दब गए।इस दौरान 2 लोगो को बचाया गया। शेष दबे हुए 7 लोगों की मौत हो गई।मृतक एकही परिवार के है।मृतका के नाम निरंजन वंशकार, ममता पत्नी निरंजन, राधा पुत्री निरंजन, सूरज पुत्र निरंजन, शिवम पुत्र निरंजन एक ही परिवार के लोग शामिल हैं। हादसे में घायलों में मुन्ना पुत्र खित्ते वंशकार व उसका बेटा आकाश शामिल हैं।निरंजन की बहन प्रभा और बहनोई किशन पिता पन्ना लाल की भी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने सात घंटे रेस्क्यू  चलाया।लेकिन जो दबे रह  गए उनको बचा नही सके।यह घटना दतिया के खलकापुरा मोहल्ले की है। इस हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *