अब बीजेपी विधायक बोलीं- केंद्रीय मंत्री पर लगे आरोप सही विरोधियों को खटीक का जवाब- बर्रइया के छत्ते में हाथ डाला है, अब तैयार रहें
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक के खिलाफ उनकी ही पार्टी बीजेपी के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया। छतरपुर बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने आपराधिक छवि वाले नेता को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। वे अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं।
छतरपुर से बीजेपी विधायक ललिता यादव ने भी इस आरोप का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री पर जो आरोप लगाए गए हैं, वे काफी हद तक सही है। अपने प्रतिनिधि घोषित करने से पहले इसकी जांच करनी चाहिए थी, वे किसे जिम्मेदारी सौंप रहे हैं।
इधर, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने मानवेंद्र सिंह का नाम लिए बगैर कहा- ‘आरोप लगाने वालों को कोई रोक नहीं सकता, लेकिन मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं, एक आरोप सिद्ध करके बता दें, मैं हर तरह की सजा भुगतने तैयार हूं।’ केंद्रीय मंत्री रविवार को दमोह पहुंचे थे। जहां मीडिया ने उनसे आरोपों को लेकर सवाल किया था।
केंद्रीय मंत्री ने कहा- ‘एक व्यक्ति को तकलीफ केवल इसलिए हो रही है कि वो वहां जो अवैध कारोबार कर रहे थे, मैंने उन्हें रुकवाया है। उससे तड़पकर इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। मैं केवल उनको नहीं, उनके पूरे खानदान को चुनौती देता हूं, कि पूरा खानदान और उनके जितने रिश्तेदार हैं एक आरोप सिद्ध करके बता दें।’
बीजेपी विधायक बोलीं- केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक पर लगे आरोप सही
छतरपुर से बीजेपी विधायक ललिता यादव ने कहा- सांसद ने ऐसे लोगों को अपना प्रतिनिधि बनाया है। जिन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा के विरोध में काम किया और पोलिंग बूथ पर बतौर कांग्रेसी एजेंट मौजूद रहे। ललिता यादव ने यह भी कहा कि सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार का अपनी लोकसभा क्षेत्र के किसी भी विधायक के साथ सामंजस्य नहीं है। जिस कारण से सभी विधायक उनसे परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि डॉ. वीरेंद्र कुमार पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और चुनाव में विजय दिलाने के लिए सभी विधायकों ने जी जान से मेहनत की है। ऐसे में उनका पार्टी विरोधी लोगों को प्रतिनिधि बनाना न्यायसंगत नहीं है।
र्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये लगाए थे आरोप
दरअसल, शनिवार (14 सितंबर) को छतरपुर में पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह भवर राजा और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री लाल दीवान अहिरवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि जो व्यक्ति अपराधी है। मर्डर जैसे केस हैं, कई अपराध दर्ज है। इन्होंने शासकीय जमीन में मकान बना रखा हैं, बूथ कैपचरिंग और खनन के आरोप हैं, ऐसे युवक लोकेन्द्र सिंह को केंद्रीय मंत्री और सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक ने अपना प्रतिनिधि बना रखा है। ऐसे अपराधियों को अगर केंद्रीय मंत्री संरक्षण देंगे तो क्षेत्र में अपराध बढ़ेंगे।
पूर्व मंत्री ने कहा था- प्रशासन कार्रवाई करे, चाहे किसी पार्टी का हो
पूर्व मंत्री भवर राजा ने कहा था- शिकायतकर्ता (लाल दीवान अहिरवार) ने मुझे अपनी व्यथा बताई है और ऊपर भी शिकायत भेजी है। मेरे पास आए थे इसलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। यह व्यक्ति शासकीय योजनाओं में दखलअंदाजी देता है। यह व्यक्ति क्षेत्रीय विधायक के काम में दखलअंदाजी देता है। शिकायतकर्ता ने जो कहा है वह सही है। प्रशासन को कार्रवाई करना चाहिए चाहे वह किसी भी पार्टी का हो
केंद्रीय मंत्री की विरोधियों को नापतोल कर बोलने की नसीहत
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक रविवार को दमोह के बाद छतरपुर पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने विरोधियों को नसीहत दी। उन्होंने कहा- कथरी ओढ़ कर घी पीने वाले लोगों को शब्दों का नापतोल करने के बाद प्रयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा- मैं तो सीधा-साधा व्यक्ति हूं। सीधा-साधा राजनीति करना जानता हूं। मैं कार्यकर्ताओं की साथ खड़ा हूं। कार्यकर्ताओं का अपमान नहीं होने दूंगा। मुझे अपने प्राणों की बाजी लगाने पड़ेगी तो लगाऊंगा।
केंद्रीय मंत्री बोले- बीजेपी के कार्यकर्ता हमसे भी पहले के थे। उनसे भी पहले थे। अगर आयातित लोग ऐसे व्यक्ति, अगर कार्यकर्ताओं को सर्टिफिकेट देने लगे तो हमें किसी की सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। कार्यकर्ता पीढ़ियों से पार्टी का काम करता चला आ रहा है और करेगा। अगर उसके साथ कोई अन्याय करता है। तो हमें प्रशासन से बात करना पड़ेगा। लेकिन उसके साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
बरसों से पार्टी का काम करता आ रहा, अचानक अपराधी कैसे हो गया
केंद्रीय मंत्री ने कहा पीएम को शिकायत करें या पार्टी को शिकायत करें, यह तो अच्छी बात है। वहां बात जाएगी, फिर तो बहुत सारी बातें निकाल कर आएंगी। देखिए हमारे जो पार्टी के कार्यकर्ता हैं, अगर वह अपराधी हैं तो उनको देखने का अधिकार कानून को है। बरसों से पार्टी का काम करता आ रहा है। वह कल तक अपराधी नहीं था। अचानक कैसे अपराधी हो गया। जनता के काम करने के लिए, समाज के काम करने के लिए हर प्रतिनिधि अपने प्रतिनिधि बनता है। प्रतिनिधि बनाने की उसकी स्वयं की स्वतंत्रता होती है। कुछ लोगों को लगता है कि प्रतिनिधि बनने से उनके काम में खलल होगा। दखलंदाजी होगी तो उनकी व्यक्तिगत सोच हो सकती है।
केंद्रीय मंत्री ने सदस्यता को लेकर बैठक ली, नहीं पहुंची बीजेपी विधायक
बैठक में विधायक ललिता यादव के नहीं पहुंचने पर उन्होंने कहा- सदस्यता की टोली में गिनती के लोग हैं। यह जिले की बैठक नहीं है। इसलिए इस बैठक में विधायक नहीं आए हैं। वहीं विधायक ललिता यादव ने कहा कि उन्हें बैठक में बुलाया गया था। लेकिन कुछ आवश्यक कार्यों के चलते वे बैठक में शामिल नहीं हुई हैं।