बड़ी गणेश प्रतिमा विसर्जन आज, ईद पर निकलेंगे 40 जुलूस:बाड़ा से दोपहर में निकलना मुश्किल, शिंदे की छावनी-पड़ाव मार्ग दिनभर रहेगा बंद
ग्वालियर में ईद मिलादुन्नबी और गणेश विसर्जन के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए विशेष तैयारी की है। आज (सोमवार) को ईद मिलादुन्नबी पर शहर में 40 जुलूस दोपहर में निकाले जाएंगे। इनमें 31 जुलूस पहले महाराज बाड़ा जाएंगे। इनमें शंकरपुर व सिगौरा से आने वाले जुलूस शामिल रहेंगे। यहां से यह जुलूस सराफा बाजार, फालका बाजार, शिंदे की छावनी होते हुए फूलबाग स्थित मोती मस्जिद पहुंचेंगे। इस दौरान शहर में बड़े वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
वहीं जुलूस के दौरान बाड़े से लेकर शिंदे की छावनी मार्ग पर बंद रहेगा। यहां के लोगों को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना होगा। पुलिस प्रशासन ने ईद मीलादुन्नबी और गणेश विसर्जन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। साथ ही जुलूसों के निकलने के दौरान सामान्य ट्रैफिक बंद कर अन्य रास्तों पर डायवर्ट किया गया है। जुलूसों में सुरक्षा के लिए 800 से अधिक का बल सुरक्षा व व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी 200 बल व अफसर तैनात हैं। शिंदे की छावनी से पड़ाव चौराहे तक का मार्ग दिनभर बंद रहेगा।
किसान रैली भी बाड़ा जाएगी सोमवार को किसान संघ की रैली भी मेला से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचेगी। किसान संघ बलराम जन्मोत्सव पर पखवाड़ा का आयोजन कर रहा है। ज्ञापन रैली के साथ समापन होगा।
एसपी ने रात को किया निरीक्षण सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूसों व गणेश विसर्जन जुलूसों की सुरक्षा व व्यवस्था के लिए आईजी अरविंद कुमार, डीआईजी अमित सांधी ने समीक्षा की। समीक्षा के बाद सभी जुलूसों के साथ पुलिस बल के कर्मचारियों की नाम के साथ ड्यूटी की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए गए। अलग- अलग स्थानों से बाड़ा पर पहुंचने वाले जुलूसों का समय में अंतर रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने रात में एएसपी शियाज केएम, गजेंद्र सिंह वर्धमान, अखिलेश रेनवाल के साथ महाराज बाड़ा सहित पूरे रूट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बड़े जुलूस के निकलने के दौरा ट्रैफिक रोक दें। दो जुलूस आमने-सामने नहीं आने चाहिए। ट्रैफिक डीएसपी अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में 200 का बल व अफसर ट्रैफिक डायवर्ट व व्यवस्था के लिए तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लिए 800 जवान रहेंगे। इनकी मदद संबंधित थाना पुलिस का बल भी करेगा।
यहां से रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट – हजीरा चौराहा से किला गेट होकर बहोड़ापुर की ओर जाने वाले वाहन हजीरा चौराहा से डायवर्ट होकर चार शहर का नाका, मल्लगढ़ा, जलालपुर होते हुए जाएंगे। – बहोड़ापुर से लक्ष्मीगंज गोल पहाड़िया जाने वाले वाहन मोतीझील के रास्ते गोल पहाड़िया पहुंचेंगे। गोल पहाड़िया की ओर से वापसी में भी वाहन इसी मार्ग का उपयोग करें। – सिंहपुर मार्ग से बारादरी फूलबाग जाने वाले वाहन तिकोनियां से डायवर्ट होकर 6 नंबर चौराहा, सूर्य नमस्कार चौराहा होकर जाएंगे। -नारकोटिक्स तिराहा से बारादरी होकर सिरोल, मोहनपुर, बड़ागांव व सिंहपुर की ओर जाने वाले वाहन नारकोटिक्स तिराहा से डायवर्ट होकर आर्मी एरिया होते हुए बड़ागांव,सिरोल, मोहनपुर होते हुए सिंहपुर की ओर जाएंगे।
इन मार्गों पर रहेगी परेशानी – एलआईसी तिराहा, मोतीमहल तिराहा से फूलबाग होकर इंदरगंज जाने वाले वाहन मोतीमहल से डायवर्ट होकर हाथी गेट, नदी गेट होते हुए जा सकेंगे। – बाड़ा, इंदरगंज की ओर से आने वाहन जो वाया फूलबाग, स्टेशन, पड़ाव, हजीरा की ओर जाना चाहते हैं वह सभी वाहन गुरुद्वारा तिराहा डायवर्ट होकर मोती तवेला, मोती महल, एलआईसी होते हुए जाएंगे। – किला गेट से वाया फूलबाग, इंदरगंज आने वाले वाहन मरी माता रेलवे क्रॉसिंग से नौगजा रोड होते हुए आएंगे। – हजीरा, पड़ाव की ओर से फूलबाग होकर इंदरगंज, बाड़ा की ओर जाने वाले वाहन पड़ाव से एलआईसी तिराहा, मोती महल के रास्ते से जाएंगे।
यह रूट रहेंगे बंद – बहोड़ापुर से शिंदे की छावनी की ओर जाने वाले वाहन चालक जुलूस वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। जुलूस के समय यह मार्ग बंद रहेगा। – रॉक्सी पुल, स्काउट गेट, हनुमान चौराहा, हुजरात पुल से आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। खुला संतर से बारादरी जाने वाला मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा।