पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों से मारपीट6 बदमाशों ने लाठी और बेल्ट से पीटा; एसडीओपी ने कही जांच की बात
ग्वालियर जिले के डबरा देहात थाना क्षेत्र में भितरवार रोड स्थित पेट्रोल पंप पर शनिवार रात 6 युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट कर उनसे रुपए भी छीन लिए। मारपीट में एक युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। एसडीओपी ने मामले में जांच के बाद अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार डबरा-भितरवार रोड पर कॉलेज के सामने अन्नपूर्णा फिलिंग स्टेशन पर शनिवार रात करीब 11 बजे लगभग 6 बदमाश दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे। पेट्रोल पंप पर उस दौरान दीपू चौहान, कमल सिंह चौहान और सोनू वाल्मीकि कार्य कर रहे थे।
बदमाशों ने कर्मचारियों को लाठी और बेल्ट से पीटा
दीपू ने बताया कि सोनू सामान लेने पंप के बाहर दुकान पर गया था। इस दौरान उसके चिल्लाने की आवाज आई तो हम लोग दौड़े, तो 6 युवकों ने गाली-गलौज करते हुए हमसे मारपीट शुरू कर दी। उसने आरोप लगाया कि इसके बाद आरोपियों ने तीनों कर्मचारियों को लाठी और बेल्ट से बेरहमी से मारा और पास रखे पंप के लगभग 10 हजार रुपए भी छीन लिए।
एक कर्मचारी ग्वालियर रेफर
मामले की जानकारी तत्काल डबरा की देहात पुलिस को दी गई। घायलों को सिविल अस्पताल डबरा लेकर पहुंचे। जहां तीनों को प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं कमल सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। जहां ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज किया गया रहा है।
एसडीओपी बोले- जांच के बाद केस दर्ज कर आरोपियों को करेंगे गिरफ्तार
इस पूरे मामले में डबरा की देहात पुलिस अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है। वहीं डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि पेट्रोल पंप पर मारपीट हुई हैं, मामले की तस्दीक की जा रही है। अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।