Fri. Nov 22nd, 2024

भारत-बांग्लादेश मैच के लिए जबरदस्त क्रेज, पहले ही दिन बुक हुई 99 फीसदी टिकट

ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर को होने वाले भारत-बांग्लादेश टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। शुक्रवार सुबह 10 बजे ऑनलाइन टिकट विंडो खुलते ही 50% टिकट बिक गए। रात तक बुकिंग ग्राफ में 99 प्रतिशत स्टेडियम ग्रे (फुल होने का श्वेत-श्याम रंग) हो गया। ऑनलाइन बिक्री से लोगों को आसानी से टिकट उपलब्ध हुए।

तीस हजार क्षमता वाले नये स्टेडियम में मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने दर्शकों के लिए करीब 23 हजार सीटें आरक्षित रखीं थी। क्रिकेट प्रेमियों में मैच देखने का ऐसा उत्साह है कि ईस्ट और वेस्ट गैलरी की 15 हजार 500 सीटों के लिए टिकट विंडो डेढ़ घंटे में फुल हो गई थी। इनका मूल्य 1,115 रुपये निर्धारित है। अन्य कैटागरी जैसे नार्थ व ईस्ट और नार्थ वेस्ट गैलरी, साउथ पवैलियन की अधिकांश सीटें दोपहर 1:30 बजे तक करीब-करीब बुक हो गईं। रात तक स्टेडियम 99 प्रतिशत बुक हो गया।

एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित ने कहा कि ग्वालियर में शंकरपुर स्थित नए स्टेडियम में 14 साल बाद होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए लोगों में खासा क्रेज है। दर्शकों को टिकट कोरियर के माध्यम से उपलब्ध होंगे।

टिकटों की कालाबाजारी पर रहेगी नजर
ऑनलाइन टिकट बिक्री के पहले दिन ही हाथों-हाथों टिकट बिकने के बाद कालाबाजारी न हो इस पर एमपीसीए नजर रखेगी। बीते दिन मैच की आयोजन समिति के चेयरमैन व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निर्देश दिए थे कि टिकट खरीदने वालों पर नजर रखें कि एक ही पते पर टिकट की बड़ी खैप तो बुक नहीं की गई। अगर, ऐसा हो तो उसे तत्काल रोकें। खरीदने वाले के एक पते पर अधिक से अधिक तीन या लोगों के नाम से टिकट कोरियर से भेजें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *