Fri. Nov 22nd, 2024

वरिष्ठ पत्रकार पर हमला, बदमाशों ने हाथ-पैर तोड़े, सिर फोड़ा

छिंदवाड़ा में चौरई के वरिष्ठ पत्रकार ललित डेहरिया पर बीती रात अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का कहना है ललित के हाथ और पैर में फ्रैक्चर है। साथ ही सिर में गंभीर चोटें आने के कारण ऑपरेशन किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पत्रकार और स्थानीय लोगों ने चौरई थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। इधर, पत्रकार ललित डेहरिया पर हुए हमले की सूचना मिलने पर सांसद विवेक बंटी साहू और प्रेस क्लब के सभी सदस्य निजी अस्पताल पहुंचे। सांसद के आने के बाद एडिशनल एसपी और एसपी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान सांसद बंटी ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही।

प्रेस क्लब ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
इधर, छिंदवाड़ा प्रेस क्लब ने पत्रकारों ने भी हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

पांच टीमों वाली SIT गठित
पत्रकार पर हुए हमले की जांच और हमलावारों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी (विशेष जांच दल) गठित की गई है। साइबर टीम समेत पांच अलग-अलग टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं। आरोपियों तलाश के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *