ग्वालियर में डेंगू से हुई तीसरी मौत, सीएमएचओ बोले- रिपोर्ट निगेटिव
शहर में डेंगू घातक हो गया है, छह दिन में डेंगू से गुरुवार को तीसरी मौत हो गई। पड़ाव स्थित निजी अस्पताल में डेंगू पीड़ित 75 वर्षीय चतुर सिंह निवासी गंगा मालनपुर की सांसें थम गईं। उन्होंने बुखार के चलते तीन दिन पहले निजी लैब पर डेंगू की जांच कराई थी। रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आने पर अस्पताल में भर्ती हुए थे।
डॉक्टर के अनुसार डेंगू के कारण उनकी किडनी-लिवर पर असर पड़ा था। इसी तरह बीते रोज डेंगू से जान गंवाने वाले पृथ्वी नगर निवासी छत्रपाल सिंह सेंगर को भी डेंगू होने की पुष्टि निजी लैब ने 22 सितंबर को की थी। स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों के अस्पतालों से आए सैंपलों की दोबारा जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव बताई है।
स्वास्थ्य विभाग ने शहर के निजी अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब को डेंगू जांच की अनुमति दी हुई है। जब मरीज डेंगू पॉजिटिव होता है तो उसकी रिपोर्ट मान्य हो जाती है, लेकिन जब मौत हो जाती है तो आंकड़े छिपाने के लिए स्वास्थ्य विभाग उस रिपोर्ट को मान्य नहीं करता है। मौत के मामले में पुन: सैंपल लेकर सरकारी लैब में जांच कराई जाती है।
गुरुवार को मरे वृद्ध और बीते रोज मरे युवक की मौत डेंगू से हुई थी। अब स्वास्थ्य विभाग यह कहकर मौत के आंकड़े छिपाना चाह रहा है कि सरकारी लैब में इन्हें डेंगू होने की पुष्टि नहीं हुई है। कई लैब संचालक डेंगू जांच के आंकड़े भी नहीं भेज रहे। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनोद दौनेरिया का कहना है कि इन दोनों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, इसलिए शहर में डेंगू से सिर्फ एक मौत हुई है।
352 मरीजों की जांच में मिले 47 डेंगू पॉजिटिव 352 मरीजों की जांच में 47 को डेंगू जीआरएमसी के माइक्रो बायोलॉजी विभाग और जिला अस्पताल मुरार में गुरुवार को डेंगू के 352 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच की गई। जांच में 47 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। पड़ाव के निजी अस्पताल में मरे वृद्ध को मिलाकर ग्वालियर के 23 मरीज मिले हैं,जबकि दूसरे जिलों के 24 मरीज हैं।
सितंबर के 26 दिन में ही 460 मरीज, पिछले साल से ज्यादा
बीते साल करीब 15 अक्टूबर तक डेंगू के जितने मरीज मिले थे उतने मरीज इस साल सितंबर माह के 26 दिन में ही मिल गए हैं। इन 26 दिन में डेंगू के 460 मरीज मिले हैं। इनमें से 17 साल से कम उम्र के 292 बच्चे हैं। इस साल 3 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि बीते साल एक ही मौत हुई थी। जनवरी से 14 अक्टूबर 454 डेंगू मरीज। जिले में जनवरी से लेकर अब तक डेंगू 682 मरीज मिले हैं, जिनमें से 3 की मौत हो चुकी है।