हर विकासखंड में होगा रोजगार मेले का आयोजन कलेक्टर नहीं जिला पंचायत CEO को दिए आदेश
ग्रामीण युवाओं को रोजगार दिलाने के लिये कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत डॉ इच्छित गढ़पाले ने सातों विकासखंडों में रोजगार कैंप लगाने का निर्णय जारी किया है। जिसमें रोजगार कैंप का आयोजन प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक किया जायेगा।
इसके तहत पोरसा विकासखंड में 3 अक्टूबर को, अंबाह विकासखंड में 4 अक्टूबर को, जौरा विकासखंड में 7 अक्टूबर को, कैलारस विकासखंड में 8 अक्टूबर को, पहाड़गढ़ विकासखंड में 9 अक्टूबर को, सबलगढ़ विकासखंड में 10 अक्टूबर को और मुरैना विकासखंड में 11 अक्टूबर को कैंप 11 से 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
यह भी दिया आदेश
उन्होंने आदेश दिया है कि रोजगार कैंप में समस्त विकासखण्ड स्टॉफ विकासखण्ड में उपस्थित समस्त आईटीआई, कॉलेज एवं ग्रामीण युवाओं से समन्वय कर शिक्षित युवा बेराजगारों को दिये गए निर्देश अनुसार प्रत्येक विकासखण्ड से अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को भेजना सुनिश्चित करें। यह रोजगार मेला ग्रामों में निवासरत युवक, युवतियों के लिये है। इस बिन्दु को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर ग्रामीण बेरोजगार युवकों को इकट्ठा करे तथा इस रोजगार मेले के लिये जनपद पंचायत में हॉल की उपलब्धता, प्रचार प्रसार की उपलब्धता एवं गाडी की व्यवस्था को सुनिश्चित करें।कंपनी द्वारा दिये गये नौकरी विवरण को सही से समझना हितग्राहियों की जिम्मेदारी हैं। कंपनी द्वारा किसी भी संबंध में ली जाने वाली फीस की संपूर्ण जवावदेही संबंधित हितग्राही एवं कंपनी के मध्य आपसी समन्वय से सुनिश्चित करायें।