Sun. Apr 27th, 2025

सलीम खान के ‘इंदौर’ छोड़ते ही प्रेमी हुए थे बर्बाद, Salman Khan के पिता के बारे में क्या आपको पता है ये बात

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज राइटर सलीम खान का इंडस्ट्री में सफर आसान नहीं रहा है। बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए उन्होंने काफी हाथ-पैर मारे हैं। सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने मिलकर जंजीर, शोले, त्रिशूल, हाथी मेरे साथी और सीता-गीता सहित कई सुपरहिट फिल्में दी।

दोनों इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले इकलौते राइटर थे। सलीम खान और जावेद अख्तर की डॉक्युमेंट्री सीरीज में उनकी जिंदगी से जुड़े कई ऐसे पहलुओं के बारे में पता चला, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता था।

कैसे सलीम खान की वजह से इंदौर के कई आशिकों की प्रेम कहानी बनते-बनते रह गई, इसका खुलासा खुद उन्होंने किया।

सलीम खान पर निर्भर थी इंदौर में दोस्तों की प्रेम कहानी

20 अगस्त को सलीम खान (Salim Khan) और जावेद अख्तर की डॉक्यु सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज में ही सलीम-जावेद ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कई किस्से शेयर किये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *