Fri. Nov 1st, 2024

9वीं कक्षा की छात्रा ने लगाई फांसी मौत माता-पिता घर पहुंचे तो फंदे पर लटकी मिली, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

ग्वालियर में अज्ञात कारणों के चलते 9वीं कक्षा की 14 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के जीवाजीगंज नाग देवता मंदिर वाली गली की है। घटना का पता उसे वक्त चला जब पिता बाजार से घर वापस आए तो छात्रा अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो वह उसे कमरे में बुलाने पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई, क्योंकि कमरे में छात्रा फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। पिता ने उसे फंदे से उतरकर उसकी नब्ज टटोली तो उसकी मौत हो चुकी थी, जिसकी सूचना पिता ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में पुलिस को छात्र के शव के पास कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर छात्रा का शव पीएम हाउस पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब छात्रा के माता-पिता और स्कूल फ्रेंडों से पूछताछ कर रही है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के जीवाजीगंज नाग देवता मंदिर वाली गली निवासी 14 वर्षीय दिव्यांशी पुत्री दिनेश कुशवाहा 9वीं की छात्रा है और बीते रोज उसका प्रेक्टिकल की क्लास थी इसलिए वह गजरा राजा स्कूल प्रैक्टिकल देने गई थी प्रैक्टिकल की क्लास खत्म होने के बाद दोपहर करीब 12:45 बजे वह घर वापस आने के बाद भी अपने कमरे में चली गई थी। इसके बाद उसके पिता दिनेश बाजार चले गए थोड़ी देर बाद पत्नी जसवंती अपनी छोटी बेटी लावण्या के साथ किसी काम से बाहर चली गई थी, और बड़ी बेटी हर्षिता स्कूल पढ़ने गई हुई थी। दोपहर करीब 2 से 2:30 बजे जब पिता दिनेश घर पहुंचे तो दरवाजे लगे हुए थे जब वह अंदर जाकर देखा तो दिव्यांशी का कमरा अंदर से बंद था पिता दिनेश ने दिव्यांशी को कई बार आवाज देकर बुलाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई दिनेश कमरे पर पहुंचे।

पिता की नजर पड़ी तो निकली चींख

पिता ने काफी देर दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से ना तो कोई प्रतिक्रिया हुई अैौर ना ही दिव्यांशी ने कोई जबाव दिया। जब उन्होंने जोर से दरवजे को धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया और उसकी नजर सामने गई तो चीख निकल गई, क्योंकि सामने उनकी बेटी दिव्यांशी फांसी के फंंदे पर लटकी हुई थी। पिता दिनेश ने दिव्यांशी की नब्ज टटोली तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर शव का पीएम करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया है

पुलिस बोली छात्रा के सुसाइड की जांच में जुटी

जनकगंज थाना प्रभारी विपेन्द्र सिंह चौहान का कहना है की सूचना मिली थी कि एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना मिलने पर थाने का बल मौके पर पहुंचाया था जहां जांच पड़ताल में पता चला है कि छात्रा 9वीं कक्षा की छात्रा थी और स्कूल से प्रैक्टिकल क्लास अटेंड करने के बाद घर आ गई थी, घर आने के बाद उसके माता-पिता बाजार चले गए थे, जब पिता बाजार से घर वापस आए तो छात्रा फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। छात्र ने किन कारणों सुसाइड किया है इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *