गुर्जर समाज का निर्णय: दुष्कर्म के आरोपी और उसके परिवार समाज से बहिष्कृत
मुरैना।मुरैना में गुर्जर समाज ने दुष्कर्म मामले को रोकने की दिशा में बड़ी पहल की है।गुर्जर समाज की महापंचायत ने 8 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी और उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया है।साथ ही गुर्जर समाज देगा पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद करेगा।
जिले के नगरा थाना क्षेत्र के गांव में आठ साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोपित 28 वर्षीय उदय सिंह पुत्र साहब सिंह गुर्जर के परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है। यह निर्णय गुर्जर समाज ने शिकाहारा गांव में राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति की महापंचायत में लिया। महापंचायत में इस मामले को हैवानियत बताते हुए निर्णय हुआ कि आरोपित व उसके परिवार से गुर्जर समाज कोई संबंध नहीं रखेगा। न कोई अपने किसी आयोजन में बुलाएगा, न ही इनके किसी आयोजन में कोई शामिल होगा।इसके अलावा गुर्जर समाज अब पीड़ित परिवार को सुरक्षा के साथ आर्थिक सहायता भी देगा।गुरुवार को हुई महापंचायन में राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गुर्जर, जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह गुर्जर के अलावा ग्वालियर व मुरैना जिले के गांवों से आए गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों के अलावा क्षत्रिय, कुशवाह, बघेल और जाटव समाज के लोग भी शामिल हुए।महा पंचायत में यह बात भी सामने आई थी कि आरोपित पक्ष से पीड़ित परिवार डरा हुआ है, इस पर फैसला हुआ कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा से लेकर उसे हर संभव आर्थिक मदद दी जाएगी।