Tue. Dec 3rd, 2024

छेड़छाड़ का आरोप बीजेपी पार्षद की पिटाई,पार्षद को पार्टी ने दिया नोटिस,विपक्ष ने घेरा

भोपाल।भोपाल में महिलाओं ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए भाजपा पार्षद को जमकर पीट दिया।मामला थाने पहुंचा, लेकिन पार्षद ने पुलिस के सामने भी महिलाओं को गाली दी और अभद्रता की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।महिलाओं से अभद्रता करने के मामले में सियासत गरमाई।

  ये मामला कैंपियन स्कूल हॉकर्स कॉर्नर का है। आरोप है कि पारस मीणा के परिवार को वार्ड 48 का भाजपा पार्षद अरविंद वर्मा परेशान कर रहा था। साथ ही महिलाओं से छेड़छाड़ भी की थी। जिससे तंग आकर महिलाओं ने उसे पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। वहीं उसके साथ आए साथी को भी पीट दिया।

 दर्ज मामला,जांच में

पार्षद की शिकायत के बाद मारपीट करने वाली महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।पार्षद वर्मा ने कहा कि जब मैं अपने दोस्तों के साथ चाय पी रहा था, तब उन्होंने मुझे देखते ही अभद्रता की और फिर महिलाओं के साथ मिलकर मुझ पर हमला किया। लेकिन आरोपित महिलाओं ने भी पार्षद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस अब दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रही है।

थाने में...

थाने के अंदर पार्षद वर्मा ने महिला से झुमाझटकी की और उसके समर्थकों ने लोगों को गालियां दी। इस वीडियो के बाद पुलिस की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

ये बीजेपी का असली चेहरा :उमंग सिंघार
इस मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए इसे ही बीजेपी का असली चेहरा बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed