Fri. Nov 22nd, 2024

पूर्वोत्तर रेलवे की खिलाड़ियों का कजाकिस्तान में जलवा, मिला कास्य पदक, दीजिए बधाई।।

पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) द्वारा खिलाड़ियों हेतु उपलब्ध आधुनिक संसाधनों के फलस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय क्षितिज पर शानदार प्रदर्शन का क्रम जारी है। 20 से 29 सितम्बर, 2024 तक अल्माटी, कजाकिस्तान में आयोजित 7वीं एशियाई महिला हैंडबाॅल क्लब लीग चैम्पियनशिप में भारत की गोल्डन ईगल्स हैंडबाॅल क्लब टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
ज्ञातव्य है कि इस चैम्पियनशिप में क्लब टीम की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे महिला हैंडबाॅल टीम से 03 खिलाड़ी सृष्टि अग्रवाल, सुषमा एवं नीना सिल ने प्रतिभाग किया। पूर्वोत्तर रेलवे महिला हैंडबाॅल टीम की खिलाड़ियों ने निरन्तर बेहतरीन प्रदर्शन कर पूर्वोत्तर रेलवे को गौरवान्वित किया है।
पूर्वाेत्तर रेलवे की महिला हैंडबाॅल खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन के लिये महाप्रबन्धक, पूर्वाेत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर, अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री दिनेश कुमार सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एवं अध्यक्ष/नरसा श्री अभय कुमार गुप्ता, महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिंह, हैंडबाॅल/सचिव श्री कृष्ण चन्द्र सिंह, सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह तथा हैंडबाॅल/कोच श्री अरविन्द कुमार यादव ने बधाई एवं शुभकामनायें दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *