Sun. Nov 24th, 2024

एक्टिंग की डिग्री बन सकती है सरकारी नौकरी की चाबी, 1.5 लाख तक मिल सकती है सैलरी

ग्वालियर: मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय से रंगमंच में डिग्री करने के बाद भी आपको कई जगह सरकारी नौकरी मिल सकती है. इसके अलावा, यह आपके प्राइवेट नौकरी में भी सहायक हो सकता है. किस प्रकार से आप रंगमंच में डिग्री हासिल करने के बाद सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, आईए  प्रोफेसर डॉक्टर हिमांशु द्विवेदी से जानते हैं, जिन्होंने लोकल 18 से बात की.

गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी से लेकर कई जगह में मिल सकती है नौकरी
देशभर में लगभग 35 से 40 गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी हैं जिनमें यदि आपने थिएटर में बैचलर्स और मास्टर्स किया है तो आपको प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर के अलावा यूनिवर्सिटीज में लैब असिस्टेंट, लाइट डिजाइनर, सेट डिजाइनर, मेकअप आर्टिस्ट, कॉस्टयूम इंचार्ज इन सभी पदों पर अपना आवेदन भर सकते हैं और सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा संगीत नाटक अकादमी, रीजनल संगीत नाटक अकादमी, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, ईस्टन जोन कल्चर सेंटर, साउथ जोन कल्चर सेंटर, नॉर्थ जोन कल्चर सेंटर में डायरेक्ट फील्ड ऑफिसर के पद पर आप प्रयास कर सकते हैं और इसमें आपको 70 से 80 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक सैलरी मिल सकती है.

रीजनल सेंटर गवर्नमेंट के कला केंद्र में नौकरी के अवसर
इसके अलावा रीजनल सेंटर गवर्नमेंट के कला केंद्र में आपको आर्टिस्ट से लेकर लाइट डिजाइनर, मेकअप आर्टिस्ट एवं अन्य पदों पर सरकारी नौकरी प्राप्त हो सकती है. चंडीगढ़ में टैगोर थिएटर, जवाहर कला केंद्र जयपुर, भारत भवन भोपाल, रविंद्र भवन, शहीद भवन इन सभी गवर्नमेंट बॉडी में ऑडिटोरियम इंचार्ज एवं रेपेट्री संचालन में एक्टर, डायरेक्टर, फील्ड ऑफिसर, मेकअप इंचार्ज आदि में गवर्नमेंट नौकरी प्राप्त हो सकती है जिसमें आपको अच्छी खासी सैलरी प्राप्त होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *