पटवारी का सिंधिया पर तंज, अतिथि शिक्षकों को लेकर कह दी बड़ी बात
ग्वालियर। मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अभी हाल ही में ग्वालियर आए हुए थे। जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोला पटवारी ने कहा कि अतिथि विद्वानों। को हक दिलाने के लिए सरकार गिराने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद तो मंत्रालय चले गए। और अतिथि विद्वानों वह शिक्षकों को भाजपा की लाठियां खाने के लिए छोड़ गए। आपको बता दें कि जिस समय सिंधिया कांग्रेस में थे उस समय उन्होंने अतिथि शिक्षकों का दर्द समझते हुए उन्हें न्याय दिलाने।की बात कही थी। और अब सिंधिया भाजपा में है और भाजपा की सरकार में ही अतिथि शिक्षकों पर भाजपा सरकार लाठी बरसा रही है और उनके नियमितीकरण की मांग को पूरी तरह से नकार चुकी है।
आपको बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के समय भी तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बहनों किसानों के साथ अतिथि शिक्षकों से भी बड़े बड़े वादे किए थे। लेकिन अब भाजपा सरकार बनने के बाद भाजपा अपने यही सब वादे भूल चुकी है। इस मामले में जीतू पटवारी ने कहा चुनाव के समय प्रदेश के किसानों बहनों से बड़े बड़े वादे किए गए धान गेहूं वसोयाबीन के खरीद दामों में वृद्धि की बात कही गई किसानों। की आय दोगुना करने की बात कही गई। बहनों को लाडली बहना में तीन हजार रुपए देने का भरोसा दिलाया।इन वादों का क्या हुआ।
आपको बता दें कि अतिथि शिक्षक काफी लंबे समय से नियमितीकरण। की मांग कर रहे हैं और उनकी इस। मांग को शिक्षा मंत्री सिरे से नकार चुके हैं। इसके बाद 2 अक्टूबर को प्रदेश भर के अतिथि शिक्षकों ने भोपाल में अम्बेडकर कर पार्क में एक आम सभा और प्रदर्शन किया था। अतिथि शिक्षकों के इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर। भाजपा सरकार की पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठियां बरसाई थीं। और इस घटना के बाद अतिथि शिक्षकों की मांग को लेकर मध्यप्रदेश में राजनीति गर्मा गई है। हालांकि अभी तक अतिथि शिक्षकों को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का कोई बयान नहीं आया है।