रूठकर जमीन पर बैठ गए कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल, प्रदेश अध्यक्ष ने मनाया, जानें क्या है पूरा मामला
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल को मंच पर कुर्सी न मिलने से विधायक जी मंच पर ही नाराज हो गए और जमीन पर बैठ गए। विजयपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की एक बड़ी आमसभा का आयोजन हुआ। आमसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी कुर्सी पर बैठे थे। तभी श्योपुर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल को कुर्सी नहीं मिली तो वो प्रदेश अध्यक्ष के सामने मंच पर ही जमीन पर बैठ गए। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की निगाहें तब विधायक जी पर पड़ीं तो कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने मंच पर जमीन पर बैठे विधायक जी को मनाया और कुर्सी पर बैठाया। कुर्सी पर बैठने के बाद विधायक जी भी खुश होकर हाथ हिलाते नजर आए।
दरअसल विजयपुर विधायक रामनिवास रावत ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद अब विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव होना है। तो वहीं कांग्रेस अब एकजुट होकर रामनिवास रावत के खिलाफ उपचुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, लेकिन एक तरफ अरुण यादव कांग्रेस को एकजुट होने की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हीं की पार्टी के श्योपुर विधायक बाबू जंडेल को कुर्सी न मिलने से नाराज हो गए और मंच पर फूलसिंह बरैया ने कहां कि अगर किसी नेता के कहने पर वोटों से अगर किसी अधिकारी ने छेडछाड की तो अधिकारियों के हाथों को तोड़ देंगे साथ ही कहा कि उनकी सरकार है, लेकिन सरकार से तो नहीं लड़ सकते, लेकिन पैरों में 9 नम्बर पहनते हैं।
वहीं, राघोगढ़ विधायक जयवर्धन ने भी रामनिवास रावत पर निशाना साधते हुए कहा हमारी पार्टी ने इन्हें बडे़-बडे़ पदों से नवाजा लेकिन विजयपुर की जनता का अपने स्वार्थ के लिए वोट बेच दिया। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी खूब तंज कसा।
विजयपुर में उपचुनाव को लेकर के मंडी प्रांगण में कांग्रेस की विशाल आम सभा का संबोधन कांग्रेस के दिग्गजों ने किया है। इस सभा में हजारों लोगो की भीड़ में कांग्रेसियों ने भाजपा को आड़े हाथों में लेते हुए कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और अरुण यादव ने रामनिवास रावत को लेकर कहा जिनको कांग्रेस ने 8 बार विधायक बनाया और 2 बार सांसद का टिकट दिया। उन्हें कैबिनेट में पहुंचाया। लेकिन उन्होंने कांग्रेस से और क्षेत्र की जनता से गद्दारी करके मंत्री पद के लिए जनता के भरोसे को बेच दिया।
वहीं, श्योपुर विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि विजयपुर में प्रसिद्ध सिद्ध बाबा मेले में बैल बिकते हैं, लेकिन रामनिवास रावत खुद के फायदे के लिए बिक गए। जीतू पटवारी ने कहा कि इस चुनाव में पटवारी, पंचायत सचिव, पुलिस वाले से लेकर थानेदार और अनेक बड़े अधिकारी आपके पास आएंगे। आपको दबाने का प्रयास करेंगे, लेकिन आपको दबने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस आपके साथ है। जो जैसा करेगा उसको उसी भाषा में जवाब भी देंगे। चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी उपचुनाव में गलत काम करेगा, बीजेपी का सहयोग करेगा उसकी खैर नहीं है