सेवानिवृत तहसीलदार की विदाई,बालाओं का डांस, कुछ राजस्व कर्मी झूमे,तीन निलंबित
प्रताप गढ़।सेवानिवृत तहसीलदार की विदाई के लिए आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को रंगारंग बनाने के लिए बालाओं का डांस ओर कुछ राजस्वकर्मियों के झूमने की घटना पर जिला प्रशासन सरकारी को भारी पढ़ा है।इस मामले में तीन राजस्वकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की है। जांच नायब तहसीलदार को सौंपी गई है।इस मामले की वीडियो वायरल हुई है।
लालगंज तहसील में सेवानिवृत तहसीलदार की विदाई में बालाओं के साथ कुछ राजस्वकर्मियों के झूमने की घटना पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है।प्रशासन ने लेखपाल संघ अध्यक्ष व पूरे तिलकराम क्षेत्र के लेखपाल कृष्ण कुमार सरोज व देवापुर क्षेत्र के लेखपाल संजय यादव तथा मेढावा क्षेत्र के संग्रह अमीन बृजेंद्र बहादुर सिंह समेत तीन राजस्वकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसकी जांच नायब तहसीलदार को सौंपी गई है।एसडीएम नैंनसी सिंह ने बताया कि कई लोगों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।स्पष्टीकरण के बाद कुछ और राजस्व कर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है।