Thu. Nov 21st, 2024

WhatsApp में आए पांच कमाल फीचर्स, लिस्ट देखते ही यूज करना शुरू कर देंगे आप

लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp के पास भारत में सबसे बड़ा यूजरबेस है और इसमें लगातार नए फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। हम आपको कुछ ऐसे नए फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इनके साथ आपका चैटिंग से लेकर कॉलिंग तक का एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा और फालतू के कॉल्स आपको परेशान नहीं करेंगे। इनमें से कुछ फीचर्स हाल ही में ऐप का हिस्सा बने हैं और कुछ पहले से मिल रहे थे।

साइलेंस अननोन कॉलर्स

अगर आप चाहते हैं कि आपको ढेर सारे वॉट्सऐप कॉल्स परेशान ना करें तो इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं। इस फीचर को ऑन करने के बाद आपको केवल वही लोग कॉल कर सकेंगे, जिनका नंबर आपके फोन में सेव है। अनजान लोग आपको सीधे वॉट्सऐप कॉल नहीं कर पाएंगे।

वीडियो कॉल बैकग्राउंड्स

हाल ही में वॉट्सऐप यूजर्स को वीडियो कॉल से जुड़ा दमदार फीचर दिया गया है और इस फीचर के साथ यूजर्स कॉलिंग के दौरान अपना बैकग्राउंड बदल सकते हैं। वीडियो कॉलिंग के दौरान जादू की छड़ी जैसा आइकन दिखाई देता है और इसपर टैप करने के बाद बैकग्राउंड्स बदलने और फिल्टर अप्लाई करने का विकल्प मिल जाता है।

लॉक चैट्स

अगर आपके वॉट्सऐप में कुछ ऐसे चैट्स हैं, जो पर्सनल हैं तो उन्हें लॉक किया जा सकता है। इन लॉक किए गए चैट्स को तब भी नहीं पढ़ा जा सकता, अगर किसी को आपके ऐप का ऐक्सेस मिल जाता है। किसी भी चैट पर लॉन्ग टैप करने के बाद उसे लॉक किया जा सकता है और बाद में ये चैट्स लॉक्ड सेक्शंस में जाने पर मिलते हैं।

मेटा AI चैटबॉट

वॉट्सऐप यूजर्स को Meta AI टूल का ऐक्सेस चैटबॉट के जरिए मिल रहा है और आप इसके जरिए तरह-तरह के काम कर सकते हैं। आप इस चैटबॉट से कोई ईमेल लिखने को कह सकते हैं या फिर आइडियाज मांग सकते हैं। इसके अलावा किसी मेसेज का रिप्लाई क्या किया जा सकता है, वह भी Meta AI से पूछा जा सकता है। इसे ब्लू रिंग पर टैप करने के बाद ऐक्सेस करने का विकल्प मिलता है।

स्क्रीन शेयरिंग

वीडियो कॉलिंग के दौरान ग्राहकों को एक नया विकल्प स्क्रीन शेयरिंग का दिया गया है और इसके जरिए आप अपने फोन स्क्रीन पर दिख रहा कंटेंट सामने वाले के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको वीडियो कॉलिंग के दौरान स्क्रीन पर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करना होगा और फिर Share Screen विकल्प चुनना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *