Thu. Nov 21st, 2024

बांग्लादेश को टी20 मैच में हराने के बाद सूर्यकुमार ने खोला जीत का राज, बोले- टीम मीटिंग में हमने.

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत के बाद भारतीय टीम ने नजमुल हसैन शांतो की टीम को टी20 में भी निशाना बना लिया है। रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने मेहमानों को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच के बाद टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारत की जीत पर खुशी जताई और टीम मीटिंग का जिक्र करते हुए बड़ा राज खोला।

सूर्या का बयान
मिस्टर 360 के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान बताया कि टीम बैठक में जो भी निर्णय लिया गया था उसे मैदान पर क्रियान्वित किया गया। सूर्या ने कहा- हमने बस अपने कौशल का प्रदर्शन करने की कोशिश की और टीम मीटिंग में जो भी फैसला लिया, हमने उसे पूरा किया। जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की उससे हमारी प्रतिभा दिखी।

भारत ने दर्ज की 1-0 से बढ़त
ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 127 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक ने बनाए जो 16 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक के अलावा कप्तान सूर्यकुमार ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की और 14 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 29 रन बनाए।
मयंक और नीतीश के प्रदर्शन पर भी बोले सूर्या
इस दौरान सूर्या ने तेज गेंदबाज मयंक यादव और नीतीश रेड्डी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा- बहुत उत्साहित हूं और अगले मैचों में उन्हें देखने के लिए उत्सुक हूं। जब आप मैदान पर होते हैं और आपके पास अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प होते हैं तो यह एक अच्छा सिरदर्द होता है। मयंक ने इस मैच में एक विकेट झटका। उन्होंने महमूदुल्लाह को आउट किया जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका पहला शिकार बने। वहीं, नीतीश रेड्डी को कोई सफलता नहीं मिली लेकिन 16 रन बनाकर वह नाबाद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *