Fri. Nov 1st, 2024

सेंट पीटर्स में 9 अक्टूबर को सजेगी व्यापार की दुनियां

 

आगरा। सेंट पीटर्स कालेज में 9 अक्टूबर को व्यापार की दुनियां सजेगी। डॉलर व रुपयों से सजे परियर में सेठ जी आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेंगे। एक ओर जहां दलाल स्ट्रीट में देश के भावी व्यापारी शेयर मार्केट की बारीकियां सीखेंगे वहीं बी टैंक (शार्क टैंक की तर्ज पर) में व्यापारिक योजनें बनाना सीखेंगे। जिसमें न सिर्फ शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास और ग्रामीणों के रोजगार को भी ध्यान में रखा जाएगा। व्यापार के साथ राजनीतिक पक्ष की समझ को मजबूत करने के लिए मोक पार्लियामेंट कार्यक्रम में कॉमर्स के विद्यार्थी अपने प्रतिभा को बढ़ाएंगे। सहयोग के लिए पुराने साथी भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों को मार्केट में प्रोडक्ट लॉन्च करने से लेकर उसके प्रचार प्रसार तक की तकनीकि जानकारियों के साथ सात प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विद्यार्थी इसके लिए 6 माह से तैयारियों में जुटे हैं। जिसमें आगरा सहित झांसी, अलीगढ़, मथुरा, भरतपुर, फिरोजाबाद के विद्यार्थी रहेंगे। कालेज के प्रधानाचार्य फादर डॉ. अलवेन पिंटो ने विद्यार्थियों को आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *