एक उचित दर विक्रेता की दुकान सील की गयी व 13 राशन विक्रेताओं पर लगा जुर्माना
आगरा। उपायुक्त खाद्य एवं रसद आगरा मण्डल आगरा तथा जिला पूर्ति अधिकारियों द्वारा आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी जनपद में कुल 35 उचित दर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने पर 13 उचित दर विक्रेताओं की प्रतिभूति जब्त किए जाने एवं 01 उचित दर विक्रेता की दुकान सील किए जाने की कार्यवाही की गयी।
विनय कुमार सिंह उपायुक्त खाद्य द्वारा फरह (मथुरा) एवं नामनेर, ईदगाह, आगरा में राशन की दुकान का निरीक्षण किए जाने पर अन्त्योदय कार्ड धारकों की सूची अस्पष्ट पाए जाने एवं रेट बोर्ड, स्टाॅक बोर्ड, सर्तकता समिति के सदस्यों, वितरण स्केल प्रदर्शित न पाए जाने के कारण दोनों उचित दर विक्रेताओं की प्रतिभूति जब्त किए जाने के निर्देश दिए।
जनपद-फिरोजाबाद में कार्ड धारकों द्वारा वितरण की शिकायत पाए जाने पर ग्राम-रूधरू पहाड़पुर, तहसील-टूण्डला, उचित दर दुकान का निरीक्षण किए जाने पर उचित दर विक्रेता दुकान पर उपस्थित नहीं मिले। दुकान सील की गयी। जिलाधिकारी, फिरोजाबाद द्वारा उक्त दुकान की जाॅच हेतु टीम गठित की गयी है। जाॅच आख्या प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इसकेे अतिरिक्त ग्राम पंचायत-सूरजपुर दुगमई, ग्राम-आमौर नगला जीवन, ग्राम-रूचिन मनिकपुर, तहसील-सिरसागंज व ग्राम-चितावली, तहसील-शिकोहाबाद, एवं नगर क्षेत्र शिकोहाबाद में कटरा मीरा के 02 उचित दर विक्रेताओं द्वारा दुकान पर सामान्य सूचनाऐ, रेट बोर्ड/स्टाॅक बोर्ड, वितरण स्केल, टोल फ्री नम्बर एंव अन्त्योदय परिवारों की सूची प्रदर्शित न पाए जाने पर प्रतिभूति जब्त करने के निर्देश दिए गए।आगरा मेें ग्राम-हंसपुरा नगला मंगोली, सीकरी चार हिस्सा, दयौनारी, ब्लाॅक-फ0सीकरी, तहसील-किरावली, आगरा में वितरण स्केल, टोल फ्री नम्बर, स्टाॅक रजिस्टर अद्यतन न करने एवं अन्त्योदय परिवारों की सूची न पाए जाने पर प्रतिभूति जब्त करने के निर्देश दिए गए।
आगरा मेें ग्राम-हंसपुरा नगला मंगोली, सीकरी चार हिस्सा, दयौनारी, ब्लाॅक-फ0सीकरी, तहसील-किरावली, आगरा में वितरण स्केल, टोल फ्री नम्बर, स्टाॅक रजिस्टर अद्यतन न करने एवं अन्त्योदय परिवारों की सूची न पाए जाने पर प्रतिभूति जब्त करने के निर्देश दिए गए।