Thu. Nov 21st, 2024

पुरानी छावनी और बड़ा गाँव पर चैकिंग प्वॉइंट लगाकर वाहनों से लिए दूध के नमूने

ग्वालियर । जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के दलों ने पुरानी छावनी और बडागॉव हाइवे पुल के पास चैकिंग पाइन्ट लगाकर दूध वाहनों की जाँच की। चैक पाइन्ट पर मुरैना जिले की ओर से दूध लेकर आ रहे वाहनों के दूध की मौके पर ही चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से जाँच की गयी। 
जाँच में फैट एवं एसएनएफ मानक अनुरूप न पाये जाने पर देवेन्द्र गुर्जर निवासी बारे का पुरा मुरैना, सुनील कुमार शर्मा निवासी मुरैना एवं जितेन्द्र गुर्जर निवासी मुरैना द्वारा ले जाए जा रहे दूध के नमूने जाँच के लिए एकत्रित किए। इन नमूनों की जाँच राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल में कराई जायेगी। इसी तरह बडागॉव पुल पर लगाए गए दूध वाहनों के चैकिंग पाइन्ट पर रोशन सिंह निवासी बिल्हेटी, मातादीन प्रजापति निवासी ग्राम गोबई, दिलीप रजक और श्यामवीर गुर्जर निवासी पारसेन से दूध के नमूने जाँच के लिए एकत्रित किए गए। पुरानी छावनी पर लगाए गए चैकिंग प्वॉइंट पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री लोकेन्द्र सिंह, श्री दिनेश सिंह निम व सुश्री निरूपमा शर्मा ने नमूने लिए। इसी तरह बड़ागांव चैकिंग प्वॉइंट पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सतीश शर्मा व श्री सतीश धाकड़ द्वारा नमूने लिए गए। रविवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश शिरोमणि ने आनन्द बेकर्स मुरार से मदर डेयरी ब्राण्ड का दूध का नमूना लिया।नमूनों को जॉच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जायेंगे। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *