Sat. Nov 23rd, 2024

दस नगर निकायों के प्रयासों को केंद्र ने माना अभिनव, जानिए सरकार ने किन्हें सराहनीय माना

उत्तराखंड के 10 नगर निकायों के कार्यों को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे होने पर देश के 75 अभिनव प्रयासों में शामिल किया है। सचिव शहरी विकास नितेश झा ने बताया कि विभिन्न निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जो कार्य हुए हैं, उन्हें सरकार ने सराहनीय माना है। दस नगर निकायों के प्रयासों को केंद्र ने माना अभिनव, जानिए सरकार ने किन्हें सराहनीय माना

नगर पालिका बागेश्वर में सखी एरिया लेवल फेडरेशन महिला स्वयं सहायता समूह के डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण तो नगर निगम हल्द्वानी की अपशिष्ट प्रबंधन की क्रांतिकारी बैणी सेना पहल की।

उत्तराखंड के 10 नगर निकायों के कार्यों को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे होने पर देश के 75 अभिनव प्रयासों में शामिल किया है। सचिव शहरी विकास नितेश झा ने बताया कि विभिन्न निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जो कार्य हुए हैं, उन्हें सरकार ने सराहनीय माना है।

मंत्रालय ने नगर पालिका बागेश्वर में सखी एरिया लेवल फेडरेशन महिला स्वयं सहायता समूह के डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, नगर निगम हल्द्वानी की अपशिष्ट प्रबंधन की क्रांतिकारी बैणी सेना पहल, नगर निगम रुद्रपुर में वेस्ट टू वंडर्स के तहत जिला प्रशासन एवं अन्य पार्टनर के सहयोग से 30 साल पुराने पहाड़गंज का कायाकल्प कर ट्रेंचिंग ग्राउंड को सुंदर बनाने, नगर पालिका ज्योर्तिमठ के वेस्ट टू वेल्थ के तहत स्थापित मैटेरियल रिकवरी सेंटर में प्लास्टिक अपशिष्टों को 35 श्रेणियों में छंटनी व एक करोड़ की कमाई।

नगर पंचायत केदारनाथ में निजी सहभागिता के माध्यम से डिजिटल रिफंड सिस्टम से प्लास्टिक कचरे का निस्तारण, नगर निगम हरिद्वार में प्रदेश के पहले स्मार्ट सार्वजनिक शौचालय की पहल, नगर पंचायत कीर्तिनगर में स्थापित ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण और निपटान सुविधा केंद्र, नगर पंचायत गंगोत्री गीले अपशिष्टों का प्रबंधन कर कंपोस्ट तैयार करने की पहल, नगर पंचायत नौगांव उत्तरकाशी में मैटेरियल रिकवरी सेंटर के माध्यम से अपशिष्ट प्रबंधन और नगर निगम देहरादून के नथुवावाला वार्ड में 2019 में स्थापित देहरादून का सैनिटेशन पार्क टिकाऊ अपशिष्ट प्रबंधन शामिल है। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सचिव शहरी विकास, निदेशक, अपर निदेशक समेत सभी नगर निकायों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed