देहरादून में MDDA की बड़ी कार्रवाई, 25 बीघा प्लाटिंग पर चलवाया बुलडोजर; चार मंजिला
देहरादून में MDDA की बड़ी कार्रवाई, 25 बीघा प्लाटिंग पर चलवाया बुलडोजर; चार मंजिला भवन सील
देहरादून में कई स्थानों पर अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई है। एमडीडीए ने अवैध निर्माण को लेकर सख्ती से कदम बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में 25 बीघा भूमि पर की गई प्लाटिंग पर जेसीबी चलवा दी गई। वहीं श्यामपुर स्थित अवैध निर्माण पर एमडीडीए ने कार्रवाई करते हुए उसे सील किया। अवैध निर्माण की किसी ने सूचना दी थी।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 25 बीघा भूमि पर की गई प्लाटिंग पर जेसीबी चला दी। साथ ही बिना स्वीकृति खड़े किए जा रहे चार मंजिला भवन को सील कर दिया
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के अनुसार, अवैध निर्माण को लेकर सख्ती से कदम बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में कैंचीवाला में 25 बीघा भूमि पर की गई प्लाटिंग का चालान करते हुए इसे बंद करने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके बाद भी भी न सिर्फ प्लाटिंग जारी रही, बल्कि पक्का मार्ग बनाकर प्लाट की बुकिंग आदि भी शुरू करा दी गई थी। सोमवार को अवैध प्लाटिंग के मार्ग, सीमांकन आदि को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया