Sun. Apr 27th, 2025

सगीर फातिमा गर्ल्स इन्टर कॉलेज ने मनाया उर्दू डे

आगरा। सगीर फातिमा गर्ल्स इन्टर कॉलेज कलेक्ट्रेट आगरा में यौमे उर्दू’ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अजरा समानी, विद्यालय के प्रबन्धक जनाब हाजी जमील उद्दीन कुरैशी , प्रधानाचार्या सबिहा यूसुफ साहिबा तथा विद्यालय की कॉर्डिनेटर आलिमा उमर गौरी उपस्थिति रहीं।

कार्यक्रम आए मेहमानों ने उर्दू भाषा के विकास पर अपने- अपने अंदाज में रौशनी डाली इसके बाद शहर की जानी- पहचानी शायरा कांछी सिंघल  तथा दीक्षा रिसाल ने अपने कलाम द्वारा महफिल में चार चाँद लगा दिये। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय की उई  होनहार छात्राओं ने एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियों से अपने उर्दू प्रेम को बड़े ही सुन्दर रूपों में प्रस्तुत कर सभी की तालियां बटोरी। सम्पूर्ण आयोजन में उर्दू भाषा के प्रति छात्राओं का रुझान और लगाव उनकी प्रस्तुतियों द्वारा झलक रहा था।

कार्यक्रम भी आयोजिका उर्दू विषय की प्रवक्ता सायमा मुस्तफा और असमा  ने आज के इस कार्यक्रम में सभी के सहयोग के कला आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वाइस-प्रिन्सिपल सफिया अली ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *