सफलता के बाद भी लगा AAP को झटका, आप को 10 कम तो भाजपा को आठ अधिक वोट मिले
मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत के बावजूद क्रॉस वोटिंग का अप्रत्याशित झटका लगा है। एमसीडी में आप के पास कुल 144 वोट हैं, जिनमें 126 पार्षद, एक निर्दलीय, कांग्रेस का बागी पार्षद, तीन राज्यसभा सांसद व 13 मनोनीत विधायक शामिल हैं, जबकि नाराज चल रही राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल वोट डालने नहीं आईं। इस तरह आप उम्मीदवार को 143 वोट मिलने चाहिए थे, लेकिन महेश कुमार को सिर्फ 133 वोट प्राप्त हुए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आप के 10 सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग की है।