Fri. Nov 22nd, 2024

यातायात पुलिस आरक्षक से लूट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ लूट और मारपीट की घटना सामने आई है। आरक्षक सुखसेन कोल अनूपपुर यातायात विभाग में पदस्थ है। घायल आरक्षक को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है। अमलाई पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। तीन पुलिस की टीम बनाई गई है जो अलग-अलग क्षेत्र में दबिश दे रही है वहीं कुछ संदेहियों को भी थाने में बैठाया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि आरक्षक सुखसेन कोल अनूपपुर में ड्यूटी करके वापस अपने घर बकहो ओपीएम लौट रहा था, इसी दौरान उसके साथ यह घटना हुई है। आरक्षक अपने घर से ही अपडाउन करके ड्यूटी कर रहा था। उसके बेटे की तबीयत खराब थी जिसका इलाज कराने उसे अस्पताल लेकर जाना था।घायल आरक्षक ने पुलिस को बताया कि वह बटुरा के मौहरीदाई मंदिर के समीप लघुशंका के लिए रुका था जैसे ही वह हाईवे से नीचे उतरा तभी राजू सरंगिया, संजय, सूरज सहित अन्य आरोपी आरक्षक के पास पहुंचे और मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों ने आरक्षक के साथ एक जहां मारपीट की वहीं आरक्षक के पास से मोबाइल और नगदी भी छुड़ा लिया। इसके अलावा आरक्षक वायरलेस सेट रखा हुआ था आरोपियों ने उस वायरलेस सेट को भी लूट लिया है।

लूटपाट की इस घटना को पुलिस अब दूसरे एंगल से भी देख रही है। आरक्षक खुद बटुरा का रहने वाला है और यह घटना भी इस क्षेत्र में हुई है। पुलिस को सूचना मिल रही है कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है वह सभी आरक्षक सुखसेन कोल के परिचित हैं। यह भी बताया जा रहा है कि आरक्षक अक्सर उनके साथ देखा जाता था। इसलिए पुलिस इस घटना को पुराने रंजिश की दृष्टिकोण से भी देख रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *